अमरावतीमुख्य समाचार

मतिमंद बालक के साथ अप्राकृतिक अत्याचार

शेंदुरजनाघाट क्षेत्र की घटना

अमरावती/ दि.13 – वरुड तहसील क्षेत्र में आने वाले शेंदुरजनाघाट पुलिस थाना परिसर में मतिमंद बालक के साथ अप्राकृतिक अत्याचार किये जाने की घटना सामने आयी है.
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में आने वाले मलगछावनी परिसर में रहने वाली शिकायतकर्ता महिला बाहरी जगहों पर बर्तन, कपडे धुलाई का काम करती है. 29 अक्तूबर की दोपहर में जब महिला काम निपटाकर घर लौटी तो तब उसने देखा की पडोस में रहने वाला मोहित दिलीप रतनपारखी यह उसके बेटे पर अप्राकृतिक अत्याचार कर रहा है. उसे टोकने के बाद मोहित रतनपारखी वहां से भाग गया, लेकिन फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. जिसके बाद पीडित बालक की मां ने शुक्रवार 12 नवंबर को शेंदुरजनाघाट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शेंदुरजनाघाट पुलिस ने धारा 377, उपधारा 4, 6 पोस्को के तहत मोहित रतनपारखी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच शेंदुरजनाघाट पुलिस कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button