
अमरावती/दि.14– दुपहिया पर सवार होकर जा रहे युवक पर पीछे से स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर आये दो युवकों ने कोई कारण न रहते बेवजह चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. पश्चात ही इस युवक के साथ मारपीट भी की गई. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले चपराशीपुरा चौक के कमल डेली नीड्स नामक दुकान के सामने घटित हुई. हमले में घायल युवक का नाम धम्मदीप सुरेश नंदागवली है.
जानकारी के मुताबिक धम्मदीप नंदागवली अपने दोस्त के साथ रविवार की शाम दुपहिया पर सवार होकर चपराशीपुरा चौक से जा रहा था, उस समय पीछे से मोटर साइकिल पर सवार दो अनजान युवक धम्मदीप के पास पहुंचे और उन्होंने कोई कारण न रहते चलती गाडी में ही धम्मदीप के पीठ में चाकू घोंप दिया. इस हमले में धम्मदीप घायल हो गये और उसने अपनी दुपहिया रोक दी. गाडी रोकते हुए दोनों युवकों ने धम्मदीप के साथ मारपीट की और वहां से भाग गये. जख्मी युवक ने तत्काल फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अज्ञात दो युवकों के खिलाफ धारा 118 (1), 115 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.