अमरावती

10 सरपंचों व 6 उपसरपंचों का निर्विरोध चयन

रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु हुई विशेष सभा

* 5 पदों के लिए कराना पडा चुनाव
अमरावती /दि.30– इस्तीफा, मृत व अपात्र आदि सहित अन्य कारणों के चलते रिक्त रहने वाले पदों हेतु 21 ग्राम पंचायतों में गत रोज विशेष सभा बुलाई गई. जिसमें 10 सरपंचों व 6 उपसरपंचों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ. वहीं 2 सरपंच व 3 उपसरपंच पदों के लिए मतदान करवाना पडा.
बता दें कि, गांव की राजनीति में समन्वयपूर्ण व्यवस्था के तहत सरपंच व उपसरपंच पद ढाई वर्ष के लिए होता है. जिसके चलते ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा होते ही संबंधित पदाधिकारी द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया जाता है और पद रिक्त हो जाता है. ऐसे ही रिक्त पदों के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया और बुधवार को चुनाव करवाया गया. जिसमें सरपंच पद हेतु डवरगांव में इंदिरा प्रमोद आठवले, हातखेडा में मंजू भीमराव ओगले, सायत में अन्नपूर्णा ज्ञानेश्वर मानकर, शेंदूरजना बाजार में आशा किशोर चौधरी, दोपोरी खुर्द में सपना अतुल डोलस, भीवापुर में मनोज मदन चव्हाण, वाठोडा खुर्द में दुर्गा योगेश लोंदे, शेंदूरजना खुर्द में शीतल संतोष सोमोसे, निंबोली में कुसुम पुंडलिकराव येडणे, नांदेड बु. में प्रणिता रविंद्र पवार, उत्तमगांव में प्रवीण अशोक मानकर व प्रणित मिर्जापुर में मिना मारोती कांबले निर्वाचित हुए. वहीं उपसरपंच पद के लिए धामोरी (क) में अनिल टेकाडे, धामत्री में नारायण सुरजुसे, सातरगांव में संगीता संजय बरडे, गव्हा फरकाडे में अवधुत उत्तम खडसे, बोरगांव निस्ताने में शिला सुनील चौखट, कान्होली में पद्माकर साहेबराव राउत, मांगरोली में विलास हरिभाउ बांबल, बोपापुर में सुभाष श्रीराम इंगोले व करजगांव में धनंजय क्रिष्णराव देशमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए.

Related Articles

Back to top button