अमरावतीमहाराष्ट्र

संत कंवरराम एज्यूकेशन सोसायटी कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन

जगदीशचंद्र तरडेजा बने अध्यक्ष, महासचिव पद पर सुरेंद्र खत्री

अमरावती /दि.13– स्थानीय दस्तूर नगर स्थित संत कंवरराम एज्यूकेशन व सोशल वेलफेअर सोसायटी की कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन हुुआ. जिसमें सोसायटी के अध्यक्ष पद पर जगदीशचंद्र तरडेजा व उपाध्यक्ष पद पर क्रमश: सुरेंद्रकुमार पोपली, अर्जुनदास दादलानी तथा महासचिव पद पर सुरेंद्र खत्री, सहसचिव पद पर जयप्रकाश हासवानी, कोषाध्यक्ष पद पर राकेश पोपली, समाज कल्याण सचिव पद पर गिरीष अरोरा व कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर सुरेशकुमार घुंडीयाल, चंद्रभान दारा, दीपक उत्तराधी, प्रदीप कापडी का निर्विरोध चयन किया गया.
सोसायटी के अध्यक्ष तथा चुनाव अधिकारी जगदीशचंद्र तरडेजा ने सोसायटी के पंचवार्षिक चुनाव 2025-30 की पूर्व सूचना 28 दिसंबर 2024 को दी थी कि, यह चुनाव 12 जनवरी 2025 को होंगे. इस संदर्भ की पूर्व सूचना नियमावली के साथ सभी सदस्यों को दी गई. कार्यक्रम के अनुसार 9 जनवरी को 18 इच्छुकों ने नामांकन पत्र उठाये. 10 जनवरी को 17 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. 11 जनवरी को 6 नामांकन वापस लिये गये. कुल 11 नामांकन प्राप्त हुए. 12 जनवरी की सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक हुई चुनावी प्रक्रिया के दौरान विविध पदों के लिए केवल एक-एक सदस्य के नामांकन प्राप्त होने पर कार्यकारिणी के निर्विरोध चयन किये जाने की घोषणा चुनाव पर्यवेक्षक एड. नीलेश आहूजा की उपस्थिति में सोसायटी अध्यक्ष व चुनाव अधिकारी जगदीशचंद्र तरडेजा ने की.

Back to top button