विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय के छात्रो की अप्रतिम सफलता
अमरावती/दि.29– विद्याभारती शैक्षणिक मंडल द्वारा संचालित स्थानीय पत्रकार कॉलनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विदयालय का हाल ही में एस एस सी बोर्ड द्वारा घोषित नतीजो मे विद्यालय के छात्रो ने अप्रतिम सफलता प्राप्त की. विद्यालय का परीक्षा प्रमाण 92.40% रहा.
विद्यालय से परीक्षा में सेमी, हिंदी और मराठी मे प्रवेशित सफलता प्राप्त करने वाले इन मेधावी छात्रो मे साहिल जोशी 94% लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही सुमित नामदेव 87, कस्तुरी सोनकर 83,तन्वी वानखडे 78, प्रणिता सोनोने 78,सावित्री कुशवाहा 77, राधिका गुप्ता 76, श्रेया श्रीवास 76, अंजली भलावी 76, श्रद्धा मुसडे 75, गोविंदा मुकेश 72, नैतिक चक्रे 72, प्रेम गवई 72, नंदिनी वाघमारे 72, वेदिका गहेरवार 71, जिग्यासा हिरुळकर 71, सोनाली देशमुख 70, युवराज ब्राह्मणे 70, प्रियाणी जवंजाल 70, श्रावणी सहारे 70, दिक्षा कुशवाहा 69, हर्षद भुसे 67, प्रेम राऊत 67, आंचल कुशवाहा 66, प्राची गुप्ता 66, आसरा मदिना खान 66, प्राची अहेरवार 66, उमेर अहमद 65, आयुष चढार 65, पलक साहू 65 ने अंक प्राप्त कर अपना और विद्यालय का नाम रोशन किया. इन छात्रो के साथ-साथ अन्य छात्रो ने भी उत्तम अंक हासिल किए. उनकी इस सफलता पर संस्था अध्यक्ष आदरणीय रावसाहेबजी शेखावात, संस्था सचिव अशोक चव्हाण, प्रधानाचार्य संजय राजपूत, पर्यवेक्षक श्रीकांत कडू, कक्षाध्यापक डॉ. अजय यादव व निलेश काले तथा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एस. एस. यादव, एस. एम. मोहोड़, पी. जे. उभालकर, एस. डी. मालवे, एस. टी. अढाऊ, आर.एन. ठाकुर, कुरलकर, गुहे, डी. आर. शर्मा, एल. आर. नरेटे, सावरा मेडम, साऊरकर मेडम, कोल्हटकर मेडम, टापरे मेडम, ईखार मेडम, मेन मेडम, निम्बाड़कर मेडम, पाली मेडम आदि सभी ने बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की.