अमरावती

अभूतपूर्व रही डॉ. प्रफुल्ल कडू के सूरों से सजी ‘गीत रामायण’

अमरावती/दि.13- हाल ही में श्रीरामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में शहर सहित जिले में जगह-जगह पर ख्यातनाम मराठी साहित्यिक ग. दि. माडगूलकर द्वारा रचित गीत रामायण के संगीतमय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिसमें शहर सहित जिले के गायकों द्वारा गीत रामायण में संगीतमय प्रस्तूति दी गई. किंतु इसमें सर्वाधिक चर्चा रही चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत सिरजगांव बंड स्थित श्रीराम मंदिर में आयोजीत गीत रामायण की. जहां पर जिले के वैद्यकीय क्षेत्र में ‘देवदूत’ कहे जाते वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल कडू व डॉ. संगीता कडू ने अपने सुमधूर स्वरों में गीत रामायण की संगीतमय प्रस्तूति दी और डॉ. कडू दम्पत्ति द्वारा सूर-लय व ताल का अनोखा संगम साधते हुए दी गई इस संगीतमय प्रस्तुति से सभी उपस्थित भावविभोर हो गये. साथ ही डॉ. कडू दम्पत्ति द्वारा स्वरों व संगीत को लेकर की गई इस साधना से हर कोई आश्चर्यचकित भी दिखाई दिया.
बता दें कि, विगत रविवार 10 अप्रैल की शाम 7.30 बजे सिरजगांव बंड स्थित राम मंदिर में श्रीमती वसुधाताई पुं. ना. उपाख्य नानासाहब देशमुख सामाजिक ट्रस्ट द्वारा गीत रामायण समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के प्रारंभ में गणमान्यों द्वारा देवदर्शन किया गया. जिसके उपरांत ट्रस्ट द्वारा सभी उपस्थितों का स्वागत किया गया. जिसके तहत प्रा. अभय देशमुख, सोनाली देशमुख, रंजना देशमुख, प्रकाश वानखडे, स्वाती देशमुख, वैशाली देशमुख व विशाल देशमुख के हाथों डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. संगीता कडू, राजेश राउत, वाचस्पति चंदेल व देवयानी कुरलकर सहित गायकों व वादकों की टीम का भावपूर्ण स्वागत किया गया. जिसके उपरांत डॉ. प्रफुल्ल कडू व डॉ. संगीता कडू ने अपने सहयोगियों के साथ गीत रामायण के अनेकों गीत प्रस्तुत करते हुए उपस्थित भाविक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस समय सुप्रसिध्द निवेदक नितीन भट ने अपनी निवेदनशैली से इस आयोजन को अभूतपूर्व स्वरूप प्रदान किया. वहीं शीतल मांडवगडे (तबला), पंकज देशमुख (कि-बोर्ड), राजेश राउत (हार्मोनियम), रवि खंडारे (बांसूरी) ने अपने संगीत से आयोजन को चार चांद लगाये. वहीं ध्वनि व्यवस्थापक के तौर पर श्याम तायडे ने अपना जिम्मा बखूबी निभाया.
इस समय प्रास्ताविक प्रा. अभय देशमुख, संचालन प्रा. विनय वसूले व आभार प्रदर्शन किशोर खवले ने किया. इस आयोजन में गांव के हरिपाठ मंडल व महिला भजन मंडल सहित सभी प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. जिन्होंने इस गीत रामायण का आनंद लिया.
Vasudhatai-Deshmukh-amravati-mandal
* ‘देवदूत’ से मिली भक्तिरस की अनुभूति
शहर सहित जिले के वैद्यकीय क्षेत्र में डॉ. प्रफुल्ल कडू की ख्याती साक्षात ‘देवूदत’ के तौर पर है और वे रोजाना काफी व्यस्त भी रहते है. ऐसे में उनके द्वारा संगीत की साधना करना और बडे ही सजे हुए हुए सुरों व स्वर के साथ गीत रामायण की प्रस्तुति देना अपने आप में अकल्पनीय है. साथ ही उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये गीत रामायण को सुनकर किसी ‘देवदूत’ द्वारा प्रस्तुत भक्तिरस की अनुभूति हुई. यूं तो सिरजगांव बंड स्थित श्रीराम मंदिर में प्रतिवर्ष ही श्रीराम नवमी का उत्सव मनाया जाता है. किंंतु इस वर्ष डॉ. प्रफुल्ल कडू व डॉ. संगीता कडू के भावस्पर्श से यह आयोजन बेहद अलौकिक हो गया. जिसके लिए हम डॉ. कडू दम्पत्ति के प्रति हमेशा आभारी रहेंगे.
– श्रीमती वसुधाताई देशमुख
पूर्व राज्यमंत्री

Related Articles

Back to top button