अमरावतीमहाराष्ट्र

‘विकसीत भारत संकल्प’यात्रा को जिले में अभुतपूर्व प्रतिसाद

सांसद राकेश सिन्हा की सादगी की हो रही तारीफ, कार्यकर्ता के घर किया भोजन

सांसद डॉ. बोंडे की पहल से सफल नियोजन
अमरावती/दि.23– समाज में आखरी का घटक को विकास के मुख्य प्रवाह में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना से निकली विकसीत भारत यात्रा को जिले में उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है. जिसके लिए बिहार के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा स्वयं जिले में आए थे. कार्यकर्ता के घर जाकर भोजन करने से लेकर केंद्र सरकार के विभिन्न योजना की जानकारी उन्होनें नागरिकों को दी. सांसद तथा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे के मार्गदर्शन में सफल नियोजन में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.

बिहार के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा यह तीन दिवसीय विकसी भारत संकल्प यात्रा के चलते जिले में आये पहुंचे थे. जहां उन्होनें दर्यापूर, अचलपूर, मेलघाट, सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों मे विभिन्न गांवो में भेंट दी. गाडगेबाबा की जन्मभूमी शेंडगांव में उन्होनें बाबा के जन्मस्थल पर दर्शन लिया. इस जगह पर नागरिकों से संवाद भी किया. प्रधानमंत्री जनआरोग्य, आयुष्मान भारत योजना, आवास योजना, नमो आवास, ड्रोन प्रात्यक्षिक, राशन कार्ड वितरण सहित विभिन्न योजना की जानकारी देते हुए उनके व्दारा प्रत्यक्ष योजना का लाभ दिया गया. लाखनवाडी, ब्राह्मणवाडा थडी, माधान सहित विभिन्न गांवों में उन्होनें भेंट दी. इसी तरह मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के डोमा गांव सहित अन्य स्थानों में सांसद सिन्हा ने आदिवासी नागरिकों के साथ बातचीत की. उसी तरह सांसद सिन्हा ने आदिवासी बंधुओं के घर जाकर भोजन भी किया. इस समय सांसद डॉ. अनिल बोंडे, महासचिव नितिन गुडधे-पाटील, विवेक गुल्हाणे, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, प्रभुदास भिलावेकर, रेखा मावस्कर, विलास कविटकर, बाबाराव बरवट, मदन बायस्कार, गोपाल चंदन, मेघा भारती, निता बोचरे, नकुल सोनटक्के सहित भाजपा पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

शेंडगांव में प्रधानमंत्री का नागरिकों के साथ संवाद
गाडगेबाबा की जन्मस्थली शेंडगांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसी भारती संकल्प यात्रा के माध्मय से दुरदृश्य प्रणाली व्दारा नागरिकों से संवाद साधा. जिसे अभुतपूर्व प्रतिसाद मिला. नागरिकों के चेहरों पर आनंद का भाव इस समय दिखाई पडा. गरीब नागरिक, किसान, खेत मजदुर, महिला, युवा के लिए केंद्र सरकार व्दारा कार्यान्वित किए गए योजना की जानकारी भी दी.

विकास की आंधी शुरू है-डॉ.अनिल बोंडे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में विकास की आंधी शुरू है. इसी तरह राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, अजित पवार के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र में न भुतो न भविष्यती विकास हो रहा है. देश के व राज्य में होने वाले प्रगती नागरिका का सम्मान बढा है. विकसीत भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से नागरिकों क सीधा घर पहुंच सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है. जिसके कारण नागरिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार मान रहे है. ऐसी जानकारी सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने दी.

Related Articles

Back to top button