कालाराम मंदिर में प्रभु राम जन्मोत्सव की अभूतपूर्व छटा
सांसद बोंडे ने किया अभिषेक और आरती

* हजारों श्रद्धालू उमडे प्राचीन मंदिर में
* फोडे गए पटाखे और गगनभेदी जयकारा
अमरावती/दि.7-रविवार को कालाराम मंदिर सराफा में श्रीराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम बडे ही धूमधाम और श्रद्धा से हुआ. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे व डॉ. वसुधा बोंडे के हस्ते आरती कर एवं बाल रूप रामजी को हिंडोले देकर हजारों की उत्साह पूर्ण उपस्थिति में जन्मोत्सव मनाया गया. पटाखे फोडे गए. मर्यादा पुरुषोत्तम का गगनभेदी जयकारा लगाया गया. संपूर्ण परिसर गूंज उठा था.
सीपी नवीन चंद्र रेड्डी और पूर्व महापौर विलास इंगोले ने परिवार सहित प्रभु श्रीराम के दर्शन किए. पंजीरी का प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर कर्ण धोटे, शुभम मांडले, धीरज चौधरी, रमेश वराडे, गिरीश काले, यश गवई, अनिल पाटिल, रानी धुलेकर, छाया वानखडे, संगीता गायकवाड, सुनील सोमवंशी आदि सहित परिसर के अनेक मान्यवर सुनील गोयनका, राधिका गोयनका, पवन गोयनका, ममता गोयनका, राजेश गोयनका, राजश्री गोयनका, चंचल गोयनका, ज्योती गोयनका, पूजा गोयनका, अर्पित गोयनका, सीए दामोदर खंडेलवाल, सीमा खंडेलवाल, आनंद मालपानी, डॉ. सुशीला मालपानी, प्रवीण मालपानी, मीना मालपानी, महेंद्र भुतडा, सरला भुतडा, गोपाल राठोडकर व परिवार, सावरकर परिवार, सुनील मालपानी, किरण मालपानी, मनोहर मालपानी, श्याम मालपानी, अमन गोयनका, अनूज गोयनका, अंकुश पिंजरकर, साई गुरव, पीयूष गांधी, रोनक जाजू, सुदर्शन चांडक, उमेश चांडक, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, श्रीलेखा खंडेलवाल, संजय पाटिल परिवार, गुरव परिवार, गोलू पाटिल, राम पाटिल, विनोद वैद्य, संजय गव्हाणे, कैलास ईटनारे, प्रसाद डांगे, अंकुश शेगोकार, राम स्वरूप कलंत्री परिवार, कमल पांडे, सुरेश पांडे, आकाश पांडे, सरस पांडे, आनंद पांडे, जगदीश दास वैष्णव, सोहन वैष्णव, सुरेश रतावा, काका जोशी सहित गजानन राजगुरे, अर्चना राजगुरे, मनोज भेले, सुनीता भेले तथा कालाराम मंदिर परिसर के समस्त नागरिक उपस्थित थे, ऐसी जानकारी उपासनी परिवार ने दी.