* विविध खेल, कलागुणों का दिया जा रहा प्रशिक्षण
अमरावती/दि.23– मुंबई के बाद विदर्भ में पहली बार शुरु हुई बिर्ला ओपन माईंड्स इंटरनेशनल स्कूल, अमरावती में 22 से 30 अप्रैल दौरान भव्य ग्रीष्म शिविर का आयोजन किया है. बिर्ला स्कूल के सभी प्रवेशित छात्रों के लिए यह शिविर नि:शुल्क है. शिविर में क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेनिस, लॉन टेनिस आदि उत्कृष्ट खेल, दौड, हर्डल स्पर्धा, सॉसर, बारिश में डान्स करना, स्वीमिंग, कराटे, जैविक खेती, रोबोटिक्स, कला और हस्तशिल्प, सोल साइन्स, अबॅकस, वैदिक गणित, गायन, वादन, नृत्य और भूतदया आदि कार्यक्रमों की रेलचेल रहेगी.
बिर्ला स्कूल को अमरावती और संपूर्ण महाराष्ट्र में भारी प्रतिसाद मिला. सिर्फ तीन महीने में 600 प्लस प्रवेश का चरण पार करने वाली अमरावती की पहली स्कूल के रूप में बिर्ला स्कूल ने पहचान बनाई है. बिर्ला स्कूल, अमरावती में विद्यार्थियों को बदलते समय के अनुसार सभी आधुनिक शिक्षा मिलेगी. इसमें कम्प्यूटर, जैविक खेती, अबॅकस, वेदिक गणित आदि नवीनतम विषय सीखाए जाएंगे. आगामी वर्ष में रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटिलिजन्स, आईएएस कोर्स पढाए जाएंगे. बिर्ला स्कूल में 95 प्रतिशत शिक्षकों की बाहरी क्षेत्र से नियुक्तियां की गई है. इसमें कर्नाटक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, आदि राज्य से और पुणे, नांदेड, भुसावल, वर्धा इन जिले के अनुभवी व उत्कृष्ट शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. बिर्ला स्कूल, अमरावती में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, टेनिस, लॉन टेनिस, स्केटिंग, रनिंग ट्रैक, स्वीमिंग, चेस, बिलीयर्ड्स, आदि सभी प्रकार के खेल प्रशिक्षकों के साथ उपलब्ध कराए है. विशेष बात यह है कि, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के क्रिकेटकिंगडम अकॅडमी से बिर्ला स्कूल, अमरावती ने करार किया है. इसलिए विदर्भ में पहली बार अमरावती में क्रिकेट के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षक उपलब्ध होने वाले है. बिर्ला स्कूल, अमरावती में अभ्यास, खेल के साथ ही उच्च संस्कार छात्रों को देने के लिए सोल साइंन्स यह नवीनमत विषय पढाया जाता है. इसमें भारतीय संस्कृति, उच्च परंपरा, मानवी मूल्य आदि की सीख बच्चों को दी जाएगी. इसके द्वारा सर्वगुण संपन्न विद्यार्थियों का निर्माण करने का बिर्ला स्कूल का प्रयास है.