
अमरावती/दि.10 – मनपा कर्मियों ने फिर एक बार अपनी विविध मांगों को लेकर कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी. इस संदर्भ में मनपा कामगारों ने गुरुवार को प्रेसविज्ञप्ती जारी की. प्रेस विज्ञप्ती में बताया गया है कि कर्मचारियों की विविध मांगों पर मनपा प्रशासन व्दारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. इस संदर्भ में मनपा आयुक्त को अनेको बार ज्ञापन सौंपे गए बावजूद इसके सिर्फ मनपा प्रशासन व्दारा आश्वासन ही मिला.
मनपा प्रशासन के इस रवैये से कामगारों में मनपा प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. जिसके चलते कर्मचारी संघ की बैठक में आगामी 15 दिसंबर से बेमियाद कामबंद आंदोलन का निर्णय लिया गया. इस संदर्भ में मनपा आयुक्त को कामगार संगठना व्दारा नोटिस भी जारी कर दी गई है.