अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

आज व कल फिर बेमौसम बारिश

दो दिनों तक अमरावती में झमाझम की आशंका

* तापमान में आयी गिरावट, मौसम हुआ बदरीला
अमरावती/दि.11 – विगत एक सप्ताह से तापमान लगातार उपर उठ रहा है और वातावरण अच्छा खासा गर्म हो रहा है. जिससे आज उस वक्त थोडी बहुत राहत मिली. जब दोपहर के समय आसमान में अचानक ही बादल छाने लगे और कुछ हद तक ठंडी हवाएं चलने लगी. जिससे तापमान में करीब एक से डेढ डिग्री सेल्सियस की कमी आयी और आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही अब सह संभावना बनती नजर आ रही है कि, आज व कल ऐसे दो दिन एक फिर बेमौसम बारिश का दौर शुरु होगा. जिसके तहत अमरावती सहित आसपास के परिसर में तेज आंधी तूफान और बिजली की गडगडाहट के साथ हल्के व माध्यम स्तर की बारिश होगी.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, इस समय बंगाल की खाडी में कम दबाव वाला क्षेत्र तैयार हुआ है. जिसकी तिव्रता आगामी 24 घंटे के दौरान कम होने की संभावना है. जिसके चलते मध्य एवं पूर्वी भारत में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. जिसे ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल, ओडिसा व झारखंड जैसे राज्यों को बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. वहीं विदर्भ सहित महाराष्ट्र के कुछ इलाकों के लिए एलो अलर्ट जारी हुआ है.
ज्ञात रहे कि, विगत एक सप्ताह से लगातार उपर उठ रहे तापमान की स्थिति गुरुवार को भी यथावत थी और राज्य में विदर्भ क्षेत्र सबसे अधिक गर्म रहा. विदर्भ क्षेत्र के सभी 11 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से उपर था. जिसमें 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ अकोला, सबसे अव्वल स्थान पर था. वहीं राज्य में 46.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ नंदूरबार सबसे गर्म शहर रहा. जहां पर विगत कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड रही है. लेकिन अब मौसम में एक बार फिर बदलाव आने की संभावना बन गई है. जिसके तहत अगले दो दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी तूफान व बिजली की गडगडाहट के साथ हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

Back to top button