अमरावती

मोर्शी तहसील में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान

रबी की फसलों के साथ संतरा बागान भी चौपट

मोर्शी/दि.9- पिछले सप्ताह में बदरीले मौसम के चलते मोर्शी तहसील में बेमौसम बारिश हुई. कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे. गरिफ सत्र की शुरुआत से नुकसान का सामना करने वाले किसानों की फसलों को इ बेमौसम बारिश से काफी क्षति पहुंची है.
ूमोर्शी तहसील में गत 5 जनवरी को पूरा दिन बेमौसम बारिश और कुछ स्थानों पर ओले गिरे. बारिश और ओले गिरने से किसानोें में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. खरीफ सत्र में बेमौसम बारिश से हलाकान रहे किसानों को रबी सत्र में भी बेमौसम बारिश का सामना करना पड रहा है. अब अंबिया बहार का संतरा न फुटने पर संतरा उत्पादक किसानों को करोडों रुपयों का नुकसान होने का भय निर्माण हो गया है. बेमौसम बारिश, बदरीला मौसम और ओलावृष्टि के कारण तहसील के दापोरी, डोंगरयावली, घोडदेव पाला, सालबर्डी हिवरखेड सहित तहसील के विविध इलाकों के शिवार में बेमौसम बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है. इस कारण शिवार के किसानों का अंबिया व मृग बहार का संतरा, तुअर कपास सहित अन्य फसलों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि के कारण खेती का नुकसान हुए क्षेत्र का पंचनामा कृषि व राजस्व के अधिकारियों व्दारा तत्काल करने, जिला प्रशासन व्दारा बीमा कंपनियों की बैठक लेकर गांवनिहाय आंकडेवारी उपलब्ध कर देने के निर्देश विधायक देवेंद्र भुयार ने दिए है.

Related Articles

Back to top button