अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

जिले में बेमौसम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि

मौसम ने अचानक बदली करवट, पारा लुढका

* बेमौसम बारिश से गर्मी का प्रमाण घटा, मिली राहत
अमरावती/दि.6 – कल सोमवार को सुबह से रोजाना की तरह तेज धूप तपने के साथ ही अच्छी-खासी गर्मी पड रही थी और दोपहर तक भीषण गर्मी वाला माहौल था. लेकिन शाम ढलते-ढलते मौसम ने अचानक करवट बदलनी शुरु की और दोपहर बाद से आसमास पर काले घने बादल छाने शुरु हो गए. वहीं शाम होते-होते अमरावती शहर सहित जिले में कई स्थानों पर झमाझम पानी बरसने लगा. साथ ही बिजली की तेज गडगडाहट के बीच जिले में कई स्थानों पर बेर के आकारवाले ओले भी गिरे. अचानक शुरु हुई इस बेमौसम बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त होता दिखाई दिया. हालाकि इस बेमौसम बारिश के चलते तापमान में अचानक गिरावट आई और दोपहर तक 43 डिग्री सेल्सीअस से उपर रहनेवाला तापमान अचानक ही लुढककर 40 डिग्री सेल्सीअस के स्तर पर जा पहुंचा. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली. वहीं इस दौरान मेलघाट क्षेत्र में आसमानी गाज गिरने की वजह से दो लोगों की मौत होने व चार लोगों के घायल होने के समाचार भी प्राप्त हुए. साथ ही साथ तेज आंधी-तूफान तथा बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के चलते जिले में कई स्थानों पर फसलों के नुकसान के साथ-साथ अन्य वित्तिय हानी होने की खबरे भी सामने आई है.
बता दें कि, अमरावती शहर सहित जिले में विभिन्न स्थानों पर कल शाम साढे 4 बजे के आसपास मौसम में बदलाव होना शुरु हुआ. जब तपती धूप रहने के दौरान अचानक ही आसमान पर काले घने बादल छाने शुरु हुए और शाम 6 से सवा 6 बजे के आसपास बिजली की तेज गडगडाहट सुनाई देने के साथ-साथ पानी बरसना भी शुरु हो गया. शाम 6 बजे के आसपास शुरु हुआ बेमौसम बारिश का यह दौर रुक-रुककर देर रात तक चलता रहा. जिसके चलते शहर सहित जिले में कई स्थानों पर जलजमाव वाली स्थिति बन गई. साथ ही इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी चलता रहा. जिसकी वजह से शहर सहित जिले में बिजली की लुकाछुपी का दौर भी चलता रहा.
* चांदुर बाजार व परतवाडा में हुई ओलावृष्टि
इस संदर्भ में अलग-अलग तहसील संवाददाताओं से मिली जानकारी के मुताबिक चांदुर बाजार में तेज बारिश होने तथा अचलपुर व परतवाडा क्षेत्र में ओलावृष्टि होने के समाचार है. इसके चलते संबंधित क्षेत्रों में कटाई हेतु तयार गावरानी प्याज, ग्रीष्मकालिन ज्वार व आम की फसल को नुकसान पहुंचने का अंदेशा जताया जा रहा है.
* 11 मई तक झमाझम का अंदेशा
स्थानीय मौसम वैज्ञानी प्रा. अनिल बंड के मुताबिक आगामी 11 मई तक बेमौसम बारिश का दौर चलने की संभावना है. मौसम में आए इस बदलाव के चलते विदर्भ क्षेत्र के अमरावती, यवतमाल, नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया व चंद्रपुर में कुछ स्थानों पर बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ हलके व मध्यम स्तर के बारिश होती रहेगी. साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. जिसके चलते अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट रहेगी.
* मेलघाट में गाज गिरने से 2 की मौत, 4 घायल
कल सोमवार को दोपहर तक भयानक गर्मी व उमस वाला मौसम था. वहीं शाम होते-होते जिले में चहुंओर बिजली की तेज गडगडाहट व मेघगर्जना के साथ बेमौसम बारिश हुई. इस दौरान मेलघाट में आसमानी गाज की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हुई. वहीं 4 लोग घायल हुए. इसके अलावा जिले में कई स्थानों पर बिजली की तेज गडगडाहट के साथ बेमौसम बारिश होने के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी जानकारी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मेलघाट की चिखलदरा तहसील अंतर्गत अतिदुर्गम कुही गांव स्थित खेत में आसमानी गाज गिरी. जिसकी वजह से खेत में बुआईपूर्व काम कर रहे चुन्नीलाल गोटू सावरकर (45) नामक किसान की मौत हो गई. वहीं रामलाल सोनाजी चतूर, लुकाय रामलाल चतूर व नंदलाल सोनाजी चतूर नामक तीन लोग घायल हो गए. मृतक एवं तीनों घायल आपस में रिश्तेदार बताए गए है. जो अपने खेत को खरीफ बुआई के लिए तैयार करने का काम कर रहे थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व उपसभापति नानकराम ठाकरे व उनके सहयोगियों ने सभी घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया. वहीं एक अन्य घटना में सोमवार की शाम 5 बजे के आसपास कोहना गांव निवासी सुरेश जामुनकर (45) नामक आदिवासी व्यक्ति आसमानी गाज की चपेट में आकर मारा गया. जबकि प्रवीण भिलावेकर (40, पुनर्वसन मांगीया) नामक युवक घायल हुआ. यह दोनों युवक मध्य प्रदेश के भोंड्याकुंड में सिडोली की पूजा के लिए गए थे. पूजा जारी रहते समय अचानक तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरु हो जाने के चलते वहां पर मौजूद सभी लोगों में भगदड मच गई और कई लोग अपने घरों की ओर चल पडे. जिनमें सुरेश जामुनकर व प्रवीण भिलावेकर का भी समावेश था. लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों लोग आसमानी गाज की चपेट में आ गए. जिसकी वजह से सुरेश जामुनकर की मौत हो गई, वहीं प्रवीण भिलावेकर घायल हुआ. जिसे इलाज हेतु अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
* बुलढाणा में अवकाली का कहर, गाज गिरने से तीन जानवरों की मौत
जानकारी के मुताबिक बुलढाणा जिले के घाट परिसर में स्थित कुछ तहसीलो में कल सोमवार की शाम बेमौसम बारिश ने अच्छा-खासा कहर ढाया. लोणार शहर व तहसील के कई गांवों में झमाझम बारिश हुई. सिंदखेड राजा व मेहकर तहसील को जोडनेवाले बीबी गांव सहित आसपास के परिसर में बेर के आकारवाले ओले गिरे. साथ ही सावखेड तेजन में आसमानी गाज की चपेट में आकर तीन जानवरों की मौत हुई. जिसकी जानकारी मिलते ही सिंदखेड राजा तहसील कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए नुकसान भरपाई का प्रस्ताव पेश किया.
* राज्य में दो दिन का यलो अलर्ट
बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा राज्य के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 6 व 7 मई को राज्य के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बेमौसम बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. इसके अलावा कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा में अगले 5 से 7 दिनों के दौरान बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है.
* आम, केले व अंगूर के बागानों का बडे पैमाने पर नुकसान
विदर्भ सहित महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में विगत तीन दिनों से ही तेज आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश हो रही है. जिसके चलते आम, केले व अंगूर के बागानों सहित खेतों में खडी ग्रीष्मकालिन फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान होने के समाचार प्राप्त हो रहे है. जिसके चलते किसानों में चिंतावाला माहौल है.

Back to top button