अमरावती

जिले में बेमौसम की बारिश व आंधी तूफान का तडाखा

संतरा व प्याज की फसल का नुकसान

अमरावती/ दि.27-जिले में आंधी तूफान सहित बेमौसम की बारीश के चलते अधिकांश तहसीलों में संतरा व प्याज की फसल को बडे प्रमाण में नुकसान हुआ है. सभी किसान खरीफ के सीजन की तैयारियों में जुटे है ऐसे में अचानक आंधी तूफान के चलते किसानों का नुकसान हुआ है. धामणगांव तहसील में गुरुवार को दोपहर 3 बजे अचानक बारिश शुरु हुई जिससे नागरिकों को गर्मी से राहत मिली. तहसील के किसान खरीफ सीजन की मशागत में जुटे हुए है. मृग नक्षत्र के पहले बारिश होने से तापमान में गिरावट आयी.
तिवसा व परिसर में गुरुवार को दोपहर 2 बजे जोरदार आंधी तूफान व बारिश के चलते राष्ट्रीय महामार्ग के व तिवसा शहर के पेड गिर गए. पंचायत समिति के पेडों की भी फांदियां टूट कर गिर गई. पंचवटी चौक के राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित पेडों के धराशाही होने पर ट्राफिक जाम हुआ. पुलिस की मदद से पुन: यातायात सुचारु की गई. दूसरी ओर हवाओं के चलते बिजली भी बार-बार खंडित हुई. जिसमें नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पडा.

Related Articles

Back to top button