मकान की छतें उड़ी
धारणी/दि. २९- पिछले कुछ दिनों में मौसम ने अचानक करवट बदली. आंधी तूफान के साथ बेमौसम बारिश होने से धारणी तहसील में भारी नुकसान हुआ है. धारणी सहित संपूर्ण मेलघाट में बादलों के साथ बारिश होने से किसान तथा झोपडी में रहने वाले परेशान हो गये हैं. धुलघाट रोड में कुछ मकानों की छतें उडकर पूरा परिवार खुले में आया है, अनेक पेड़ गिर गए. शुक्रवार को धारणी का आठवडी बाजार शुरू था. ऐसे में दोपहर में अचानक तेज हवाओं के झोंको से दुकानदारों का बहुत नुकसान हुआ. आधा घंटा बादलों की गडगडहाट के बाद अचानक बारिश शुरू हो गयी. धारणी तहसील के साद्राबाडी, भोकरबर्डी, कुसुमकोट, कलमखार, हरिसाल, दूनी, बोड, बासपानी, दिया, चिखलपाट, धारणी, टिंग-या और दहेन्डा सहित अनेक गांवों में बारिश से बहुत नुकसान हुआ है. धुलघाट रोड गांव में तूफान आने से अनेक घरों के छत उड गये हैं. नीलेश बोदडे व राजेश बोदडे के घर के टीन उडकर नुकसान हुआ है. अप्रैल माह में धारणी तहसील में बादल, ओलावृष्टि तथा बेमौसम बारिश से ग्रीष्मकालीन मूंग की पूरी फसल बर्बाद हो गयी है. आम का भी भारी नुकसान हुआ है.