अमरावती

कोरोना काल में बेमौसम बारिश का कहर

11,12 व 13 मई को पूर्व विदर्भ में हल्की बूंदाबांदी की संभावना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – एक तरफ राज्य में कोरोना कहर ढहा रहा है वहीं दूसरी ओर कोरोना काल में बेमौसम बारिश भी कहर ढाने का बेताब नजर आ रही है. मौसम विभाग के प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, आज अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, चंद्रपुर, गडचिरोली जिले के कुछ हिस्सों में र्थंडरस्ट्रांम तथा भंडारा, गोदिया, नागपुर, वर्धा, यवतमाल इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. वहीं भंडारा, नागपुर, वर्धा , गोंदिया इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है. 11,12 व 13 को पूर्व विदर्भ में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.

  • अकोला, बीड, नांदेड जिले में बारिश का कहर

पश्चिम विदर्भ सहित मराठवाडा में बेमौसम बारिश का कहर जारी है. रविवार को अकोला जिले के पातुर तहसील के आडेगांव में कोताराम नवलकर की बकिरियां चराते समय शरीर पर आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई. इसके अलावा बीड, नांदडे व हिंगोली में भी बारिश ने जोरदार दस्तक दी यहां नांदेड जिले के मुदखेड तहसील के मुगट गांव में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई वहीं तीन महीलाएं गंभीर रूप से झुलस गई. अकोला जिले के पातुर व बालापुर तहसील में रविवार की शाम बेमौसम बारिश ने दस्तक दी वाशिम जिले के शिरपुर में भी बेमौसम बारिश अमरावती जिले के तिवसा, भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर, अचलपुर, दर्यापुर तहसील के कुछ तहसीलों में भी बारिश हुई है.

Related Articles

Back to top button