अमरावती

अमरावती, वाशिम, बुलढाणा में बेमौसम बारिश

मौसम परिवर्तन से वायरल फिवर फैलने लगा

अमरावती/ दि.15 – पिछले दो दिनों से बदरिला मौसम दिखाई दे रहा है. मंगलवार व बुधवार की सुबह अमरावती, वाशिम, बुलढाणा जिले में कुछ स्थानों पर बेमौसम बारिश ने दस्तक दी. तेज सुर्ख हवा के साथ हुई बारिश से ठंड काफी बढ गई थी, परंतु आज आसमान में बादल छाये रहने की वजह से फिर गर्मी का एहसास होेने लगा है. इस तरह अचानक मोैसम परिवर्तन की वजह से वायरल फिवर जैसी बीमारी पाव पसार रही है.
अमरावती जिले के कुछ भागों में इसी तरह बुलढाणा शहर समेत शेगांव और अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई. वाशिम जिले में तेज बारिश होने की खबर मिली है. इस बारिश की वजह से रबी की फसल को कुछ हद तक लाभ होगा, परंतु तुअर की फसल के लिए खतरा निर्माण हो रहा है, ऐसा कहा जा रहा है. इस वर्ष खरीफ सिजन की फसलों को अतिवृष्टि के कारण भारी नुकसान हुआ. जिसके चलते फसल की उपज में भारी कमी आयी है. इससे किसान अभी उभर भी नहीं पाये कि बेमौसम बारिश का खतरा सिर पर मंडराने लगा है. अचानक बादल आकर बारिश होने जिससे ठंड बढने और फिर बादल छाये रहने के कारण गर्मी का एहसास होने, इस तरह अचानक मौसम परिवर्तन होने की वजह से मानवीय शरीर पर विपतरित परिणाम हो रहा है. वायरल फिवर जैसी बीमारियां पाव पसार रही है. जिसके चलते लोगों की तबियत नासाज महसूस हो रही है, ऐसे मौसम में सभी लोगों को सावधानी बरतने का आह्वान स्वास्थ्य तज्ञों व्दारा किया जा रहा है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button