अमरावती

शहर सहित जिले में बैमौसम बारिश

अमरावती/दि.१८- अमरावती शहर सहित जिले में गुरुवार की शाम बैमौसम बारिश होने से नागरिकों को उमस से राहत मिली है. बता दें कि बीते तीन चार दिनों से ठंडी का असर भी कम हो गया है. वहीं जिले में बदरिला मौसम भी बना रहा. आज शाम शहर सहित जिले के अनेक हिस्सों में बैमौसम बारिश हुई है.

Back to top button