भरी गर्मी में बेमौसम बारिश, मौसम ने बदली करवट
विदर्भ के तीन जिलो में आज ओलावृष्टि होने का अंदेशा

खेतीकिसानी को जबरदस्त नुकसान, फसले हुई जमींदोज
अमरावती/दि.3 – इस समय कहां एक ओर तो गर्मी का मौसम चल रहा है, वहीं दूसरी ओर मौसम ने अचानक ही करवट बदल ली है और विगत दो दिनों से तेज आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश का दौर शुरु हो गया है. साथ ही अब विदर्भ के तीन जिलो में ओलावृष्टि होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है. मौसम में अकस्मात आए इस बदलाव तथा अचानक ही हुई बेमौसम बारिश का सीधा प्रभाव खेतो में खडी फसलों पर पडा है तथा कई स्थानों पर फसलों एवं फल बागानों का अच्छा-खासा नुकसान हुआ है.
बता दें कि, अमरावती संभाग में शामिल पांचों जिलों में कई किसानों द्वारा गर्मी के मौसम दौरान आम, नीबू व टरबूज की खेती की जाती है. साथ ही इस समय बाजार में प्याज को अच्छे दाम मिलने के चलते कई किसानों ने बडे पैमाने पर प्याज की भी बुआई की है. साथ ही अधिकांश किसानों के खेतों में रबी फसल के तौर पर गेहूं की फसल भी लगभग पककर तैयार है. परंतु विगत दो दिनों के दौरान अकस्मात हुई बारिश के चलते इन सभी फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान होने की खबरे सामने आ रही है.
* अगले दो दिन भी चलेगा बेमौसम बारिश का दौर
– तेज आंधी-तूफान व गडगडाहट के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना
इस बीच मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान अमरावती सहित यवतमाल, अकोला, वर्धा, नागपुर व भंडारा जिलों के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान व बिजली की गडगडाहटों के साथ झमाझम बारिश होने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है. यह स्थिति 4 व 5 अप्रैल तक बनी रह सकती है.
* क्यों बदला मौसम?
स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाडी से आनेवाली भांपयुक्त हवाएं तथा हवा के उपरी स्तर पर अरब सागर से आनेवाली भांपयुक्त हवाएं बादलों का निर्माण कर रही है. जिसके चलते तेज आंधी-तूफान के साथ ही बेमौसम बारिश हो रही है तथा ओलावृष्टि की संभावना भी बनी हुई है.
* तेजी से लुढका पारा
बता दें कि, इससे पहले अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सीअस के स्तर को पार कर गया था और भीषण गर्मी पड रही थी. परंतु मौसम में अकस्मात आए बदलाव और क्षेत्र में शुरु हुई बेमौसम बारिश की वजह से तापमान में बडी तेजी के साथ गिरावट आनी शुरु हुई और इस समय अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सीअस से लुढककर 34 डिग्री सेल्सीअस के आसपास है. जिसके चलते आम नागरिकों भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. क्योंकि अब पहले की तुलना में वातावरण कुछ हद तक सर्द हो गया है. साथ ही धूप व गर्मी की तीव्रता काफी हद तक घट गई है.
* कई इलाकों में बिजली रही गुल
तेज अंधड से बिजली के तार व खंबों को नुकसान
मौसम में अचानक आए बदलाव के साथ ही विगत दो दिनों से शहर सहित जिले के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान के चलते बिजली के तारों व खंबों को भी नुकसान पहुंचा. जिसके चलते कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति भी खंडित रही. ऐसे में आम लोगों को पूरी रात अंधेरे में बिताने के साथ ही काफी तकलीफों का सामना करना पडा. इसके अलावा तेज आंधी-तूफान व बारिश सहित रात-रात भर विद्युत आपूर्ति खंडित रहने के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त हुआ.
* पुलिस पेट्रोल पंप के पास पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल गिरा
ज्ञात रहे कि, 5 माह पूर्व अमरावती शहर विभिन्न इलाकों में यातायात पुलिस द्वारा पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे. जिनकी आपूर्ति मनपा द्वारा की गई थी और इन पोर्टेबल सिग्नोंलों की गुणवत्ता पर सवालियां निशान भी उठाए गए थे. वहीं गत रोज स्थानीय पुलिस पेट्रोल पंप के सामने सडक के बिचोबिच लगाया गया पोर्टेबल सिग्नल तेज अंधड की वजह से सडक पर उखडकर गिर गया. ऐसे में अब एक बार फिर इन सभी पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नलों की गुणवत्ता पर सवालियां निशान लगाए जा रहे है.