अमरावती/दि.27– जिले में रविवार की रात करीब 1 बजे से बारिश शुरु हुई. आठ घंटे में औसतन 13.8 मिमि बारिश दर्ज हुई है. यह बेमौसम बारिश रबी के लिए पोषक बताई जा रही है, वहीं इस बारिश से तुअर फसल पर इल्लियों का प्रकोप बढने की संभावना बढ गई है. सब्जी फसल का भी कुछ प्रमाण में नुकसान हुआ है. चुनाई के लिए खेत में रखा कपास भिग गया है. बदरीले मौसम और बारिश के कारण तुअर फसल को खतरा निर्माण हो गया है. रविवार रात एक से डेढ बजे शुरु बारिश का सिलसिला सोमवार की दोपहर तक शुरु रहा. बारिश के कारण बाजार समिति दो दिन से बंद है. मंगलवार 28 नवंबर को कृषि मंडी बंद रखने से किसानों का भारी नुकसान टला है.