बेमौसम बारिश अब 15 अप्रैल तक
आज पूर्व विदर्भ में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
अमरावती/दि.12– राज्य में पिछले सप्ताह से शुरु हुई बेमौसम बारिश अभी भी जारी है. आंधीतूफान के साथ ओलावृष्टि के कारण राज्य में भारी नुकसान हुआ रहते मौसम विभाग ने इस बेमौसम बारिश का संकट 15 अप्रैल तक कायम रहने की संभावना व्यक्त की है. शुक्रवार 12 अप्रैल को पूर्व विदर्भ में तेज हवाओ के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. साथ ही मराठवाडा और मध्य महाराष्ट्र में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी महाराष्ट्र में बारिश की चेतावनी दी है. आगामी 24 घंटे में विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठावाडा में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. विदर्भ के चंद्रपुर, गोंदिया और गढचिरोली जिले को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. साथ ही बीड, लातुर, धाराशिव, सांगली, परभणी, यवतमाल, वाशिम, छत्रपति संभाजीनगर और सोलापुर में आंधीतूफान के साथ बारिश की संभावना दर्शायी गई है. इन जिलो में यलो अलर्ट किया गया है. जबकि कुछ स्थानो पर मामूली वर्षा होने का अनुमान है.