अमरावतीमहाराष्ट्र

बेमौसम बारिश 28 अप्रैल तक, अलर्ट

बिजली गिरने से दो बछडे की मृत्यु, 89 घरों का नुकसान

अमरावती/दि.24– दो सप्ताह से जिले में बेमौसम बारिश का सत्र शुरू है. इस दौरान आंधी तूफान के कारण फसलों का नुकसान व घरों का भी नुकसान हुआ है. यह बेमौसम बारिश 28 अप्रैल तक रहेगी. कुछ ही स्थानों पर बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश की संभावना होने का मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है. इसके अलावा तापमान में भी वृध्दि होगी.

पश्चिमी विदर्भ में नीचे की ओर चक्रवर्ती हवाएं चल रही है. छत्तीसगढ से तामिलनाडू में कम दबाब की द्रौणीय स्थिति है. जिसके कारण जिले के कुछ स्थानों पर बिजली की गर्जन के साथ बेमौसम बारिश की संभावना है. 20 अप्रैल तक कुछ जगह पर हल्की मध्यम बारिश व उसके बाद तापमान में वृध्दि होने की संभावना है. दौरान हवाओं के साथ बेमौसम बारिश से 20 से 22 अप्रैल दौरान बिजली गिरने से तिवसा तहसील में एक बकरी की मृत्यु हो गई. इसके अलावा भातकुली तहसील में 4 व धामणगांव तहसील में 87 घरों का नुकसान हुआ है. धामणगांव तहसील में 29 हेक्टर में तिल्ली व सब्जी भाजी का नुकसान होने की प्राथमिक रिपोर्ट है.

Related Articles

Back to top button