अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट में ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बारिश

बारिश होने से विदर्भ के नंदनवन में घना कोहरा और कडी ठंड

* सेमाडोह-माखला मार्ग रहा बंद, चाकर्दा परिसर में भारी वर्षा
अमरावती /दि. 31– अमरावती जिले में दो दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण जिले का मौसम बदरीला हो गया है. शनिवार की शाम मेलघाट में ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बारिश हुई. बारिश के दौरान मार्गो के पेड गिरने से यातायात बाधित हो गया. साथ ही विद्युत आपूर्ति भी खंडित हो गई. मौसम विभाग द्वारा दर्शाये गये अनुमान के मुताबिक मेलघाट में शुक्रवार और शनिवार को मेलघाट में झमाझम बारिश हुई.
शनिवार की शाम चिखलदरा, धारणी, सेमाडोह, माखला सहित अनेक गांव में करीब 15 से 20 मिनट तक ओलावृष्टि हुई. पश्चात बेमौसम बारिश लगातार होती रही. इश बारिश के दौरान तेज हवाओं के कारण धारणी-सेमाडोह-परतवाडा मार्ग के अनेक पेड गिर गए. जिससे मध्यप्रदेश जानेवाला महामार्ग ठप हो गया था. सडको पर गिरे पेड प्रशासन द्वार अथक प्रयास कर बाजू में करने के बाद यातायात सुचारू किया गया.

* रविवार को सडक पर गिरे पेड हटाए गए
सेमाडोह से माखला मार्ग पर 10 से 15 पेड गिर जाने से यातायात पूरी तरह ठप था. रविवार 29 दिसंबर को सुबह सडकों पर गिरे पेड हटाए गए और यातायात शुरु किया गया. शनिवार की रात काटकुंभ, चुरणी, हतरु परिसर में बारिश हुई. चाकर्दा परिसर में शनिवार की शाम और रविवार को तडके तीन बजे के दौरान मूसलाधार बारिश हुई. मेलघाट में रविवार को भी पूरा दिन बदरीला मौसम था.

Back to top button