चिखलदरा में तूफानी हवाओं के साथ बेमौसम बारिश
पर्यटकों ने प्रकृति का सौंदर्य का उठाया आनंद

अमरावती/दि. 5-भीषण गर्मी और तपन के बाद रविवार को चिखलदरा तहसील के विभिन्न हिस्सों में तेज तूफानी हवाओं के साथ बेमौसम बारिश हुई. इस दौरान चिखलदरा से परतवाडा मार्ग पर स्थित घाट क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई. जिसमें वाहन चालकों की मुश्किले बढ गई. हालांकि बारिश के बाद आसमान से निकले इंद्रधनुष और घाटी के खूबसूरत नजारों व प्रकृति की इस अद्भूत छटा का वाहन चालकों ने आनंद उठाया.
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने विदर्भ में लगातार चार से पांच दिनों तक बेमौसम बारिश की संभावना जताई थी. रविवार को दिन भर चिखलदरा में बादल छाये रहने के बावजूद गर्मी और उसम बनी रही. लेकिन दोपहर के समय तेज बारिश होने से ग्रामीण इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
वहीं दूसरी ओर खेतों में गेंहू और चने की फसल तैयार हो चुकी है. इसे देखते हुए बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ गई है. इस बारिश की वजह से खेतों में खडी फसलें खराब होने का खतरा बन गया है. उल्लेखनीय है कि अमरावती जिले में बादल छाए हुए रहने के बावजूद तपनी गर्मी भी महसूस की जा रही है दोपहर 12 बजे के बाद सडके सूनी दिखाई देती है. चिखलदरा मेें पिछले 8 दिनों से अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. लेकिन उमस के कारण यह तापमान 39 डिग्री जैसा महसूस हो रहा था.
पिछले 3-4 दिनों से चिखलदरा में सूरज निकलते ही गर्मी की तपीश बढने लगी थी और दोपहर के दौरान गर्मी अपने शबाब पर रहने से तापमान में वृध्दि होने लगती है और दोपहर होते होते है. तापमान 38 डिग्री तक पहुच जाता है. इसके चलते लोग भी हील स्टेशन जैसी जगह पर बाहर निकलने से बच रहे है. इसी बीच रविवार को चिखलदरा में हुई तूफानी हवाओं के साथ बारिश और परतवाडा मार्ग पर घाट में हुई ओलावृष्टि ने वाहन चालकों को मुश्किल में डाल दिया. लेकिन जैसे ही आसमान में इंद्रधनुष दिखाई दिया. वाहन चालकों ने घाटों की सुंदरता का आनंद लिया. कई लोगों ने रास्ते में रूककर बारिश से बचाव किया और इस शानदार नजारे की तस्वीरें भी ली.