बेमौसम बारिश से जिले में 402 हेक्टेअर क्षेत्र की फसलों को नुकसान

सर्वाधिक नुकसान अचलपुर तहसील में, धमाणगांव और नांदगांव खंडेश्वर तहसील को भी पहुंची क्षति

* अचलपुर और चिखलदरा तहसील में प्रत्येकी एक मकान क्षतिग्रस्त
* संतरा, प्याज, केले और तिल्ली की फसल प्रभावित
अमरावती/दि.17- अमरावती जिले में गुरुवार 15 मई को 1.5 मिमी बेमौसम बारिश हुई. इस बारिश के कारण जिले के अचलपुर, धामणगांव रेल्वे और नांदगांव खंडेश्वर तहसील में खेती का नुकसान हुआ. सर्वाधिक 231 हेक्टेअर क्षेत्र में अचलपुर तहसील में नुकसान हुआ है. इस तहसील के 10 गांव की 231 हेक्टेअर क्षेत्र की संतरा और प्याज की फसल बर्बाद हुई है. इन तीनों तहसीलों के संतरा, प्याज, तिल्ली और केले की फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा अचलपुर और चिखलदरा तहसील के प्रत्येकी एक मकान को नुकसान पहुंचा है.
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान की प्राथमिक रिपोर्ट जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि, गुरुवार 15 मई को अमरावती शहर सहित संपूर्ण जिले में 1.5 मिमी बारिश हुई. अचलपुर तहसील में एक और चिखलदरा तहसील में एक ऐसे दो मकानों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा अचलपुर तहसील के 10 और धामणगांव तथा नांदगांव खंडेश्वर तहसील के प्रत्येक एक गांव में फसलों को नुकसान हुआ है. इस बेमौसम बारिश से संतरा, प्याज, तिल्ली और केले की फसलों को नुकसान पहुंचा है. अचलपुर तहसील में सर्वाधिक 231 हेक्टेअर, धामणगांव में 20 और नांदगांव खंडेश्वर में 1.82 हेक्टेअर आर क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने अभी भी बेमौसम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

Back to top button