जिले में बेमौसम बारिश का जबरदस्त फटका
धामणगांव रेलवे में मोबाइल टॉवर जमींदोज, खेतों में खडी फसलों का नुकसान

अमरावती /दि.16– इस समय मौसम काफी अजिबोगरीब हो चला है तथा तेज गर्मी वाले मौसम के बीच वातावरण बदरीला होकर बेमौसम बारिश का दौर शुरु हो गया है. जिसकी वजह से जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों में तेज आंधी-तूफान व बारिश की वजह से जहां एक ओर आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त है. वहीं दूसरी ओर खेतो में खडी फसलों सहित संपत्तियों का बडे पैमाने पर नुकसान हो रहा है. इसी के तहत गत रोज धामणगांव रेलवे तहसील में हर ओर हुई झमाझम बारिश के चलते जहां एक ओर खेतो में खडी एवं कटाई के लिए तैयार तिल्ली व ज्वारी की फसलों का नुकसान हुआ है. वहीं एक निजी मोबाइल कंपनी का टॉवर भी तेज हवाओं के चलते गिरकर जमींदोज हो गया है.
विगत दो दिनों से तहसील में बदरीला मौसम है और बुधवार की रात अचानक ही बेमौसम बारिश शुरु हो गई. जिसके चलते नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं गुरुवार की दोपहर 2 से 2.30 बजे के दौरान तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरु हुई. जिसका सर्वाधिक फटका देवगांव, तलेगांव दशासर, हिरपुर, जलका पट, भातकुली, नारगावंडी, मलातपुर आदि गांवों पर पडा. तेज आंधी-तूफान के चलते उसल गव्हाण में रुपेश टोंग के खेत में लगाया गया निजी मोबाइल कंपनी का टॉवर धराशाही होकर गिर गया. वहीं तहसील में कटाई के लिए तैयार 700 हेक्टेअर क्षेत्र में लगी तिल्ली की फसल तथा 57 हेक्टेअर क्षेत्र में लगी ग्रीष्मकालीन ज्वार की सफल को काफी नुकसान पहुंचा. इसके अलावा कई स्थानों पर महावितरण का ब्रेक डाऊन हो जाने के चलते विद्युत आपूर्ति करीब चार घंटे तक बंद थी.
* अचलपुर में 17 घरों को नुकसान
जिले में 13 व 14 मई को हुई बेमौसम बारिश के चलते अचलपुर तहसील में 17 घरों का नुकसान हुआ है. साथ ही अंजनगांव सुर्जी तहसील में भी एक घर क्षतिग्रस्त हुआ है.
* भातकुली में पेड उखडा
भातकुली तहसील के आष्टी से टाकरखेडा संभू मार्ग पर बुधवार की रात हुई झमाझम बारिश के चलते बबूल का एक पेड उखडकर रास्ते पर गिर पडा. जिससे यातायात को काफी बाधा निर्माण हुई.
* अचलपुर में संतरा फसल को नुकसान
विगत एक सप्ताह से हो रही बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि का अचलपुर तहसील सहित परतवाडा शहर को बडे पैमाने पर असर हुआ है तथा संतरा बागानों में लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. साथ ही साथ प्याज की फसल भी प्रभावित हुई है. अचलपुर-परतवाडा राजस्व मंडल के कुल 38 गांवों को बेमौसम बारिश का फटका लगा है तथा परतवाडा, पथ्रोट व अचलपुर परिसर सहित तहसील में 5336 हेक्टेअर आर जमीन पर फसलों का नुकसान हुआ है. इस परिसर में रोजाना सुबह बारिश की हाजिरी चल रही है, वहीं राजस्व विभाग द्वारा बेमौसम बारिश की वजह से होनेवाले फसलों के नुकसान का पंचनामा युद्धस्तर पर किया जा रहा है और नुकसान की रिपोर्ट तैयार करते हुए प्रशासन व सरकार को भेजी जा रही है.