जालना/दि.6– राज्य के विभिन्न जिलो में बेमौसम की बारिश के चलते फल बागों को नुकसान होने की संभावना बढी है. जिसमें किसान चिंता में है. शहर तथा जिले में कल से बदरीला मौसम दिखा. जिसमें आज अचानक बेमौसम की बारिश हुई. जिसकी वजह से मोसंबी, अंगुर, अनार आदि फसलों का नुकसान होने की संभावना किसानों व्दारा व्यक्त की जा रही है.
राज्य के लातुर शहर और देवणी शहर तथा निरंगा तहसील के कुछ भागों में बेमौसम की जोरदार बारिश ने दस्तक दी है. मध्यरात में अचानक जोरदार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ. राज्य के काव्हा, हरंगुल, खोपेगांव, सारोला, बाभलगांव में रिमझीम बारिश हुई. अचानक बारिश होने की वजह से वातावरण में ठंडापन आया. बारिश की वजह से फसलों पर रोगों का प्रार्दुभाव होने की संभावना बढ गई है. पिछले कुछ दिनों से वातावरण में बदलाव के चलते ठंड महसूस नहीं हो रही थी. किंतु अचानक बारिश होने की वजह से वातावरण सर्द हुआ.
आम व काजू उत्पादक किसान चिंता में
सिंधूदुर्ग जिले में अचानक बारिश ने दस्तक दी. जिले के कुछ भागों में पिछले दो दिनों से रिमझीम बारिश के चलते आम, काजू उत्पादक किसान चिंता में है.
नाशिक जिले में पिछले दो दिनों से बेमौसम बारिश
कल नये सिरे से स्थापित हुई फडणवीस सरकार के सामने बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान भरपाई की चुनौती है. तत्काल पंचनामा कर नुकसान भरपाई की मांग किसानों व्दारा की जा रही है. राज्य में एक ओर नई सरकार स्थापित हुई है. वही दूसरी ओर किसानों पर बेमौसम बारिश का संकट मंडरा रहा है. नाशिक शहर सहित जिले में पिछले दो दिनों से सतत बारिश के चलते अंगुर व अन्य फलबागों को बडा नुकसान हुआ है. किसान फलबाग को लेकर चिंता में है. उन्होंने नई सरकार से नुकसान भरपाई की मांग की है.