आज से विदर्भ में शुरु हुआ बेमौसम बारिश का दौर
अकोला सहित आसपास के परिसर में सुबह झमाझम बरसा पानी
* संभावित आपदा को देखते हुए विभागीय आयुक्त ने आपत्ति व्यवस्थापन को लेकर जारी किये निर्देश
* बेमौसम बारिश के चलते ठंड का प्रमाण बढने की भी पूरी संभावना
* कृषि विभाग ने मौसम के लिहाज से नियोजन करने का किसानों से किया आवाहन
अमरावती /दि.27- मौसम विभाग द्वारा पहले से जताये गये अनुमान को सही साबित करते हुए आज से विदर्भ क्षेत्र में बेमौसम बारिश का दौर शुरु हुआ. जिसके तहत अकोला सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह के वक्त झमाझम बारिश हुई. इसके साथ ही अमरावती सहित जिले के परतवाडा व अचलपुर परिसर में भी पानी की हलकी बौछारे बरसी. जिसके चलते वातावरण काफी हद तक सर्द हो गया था. मौसम विभाग द्वारा जताये गये अनुमान के मुताबिक आज व कल विदर्भ क्षेत्र के अधिकांश जिलों में बेमौसम बारिश होने के साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने के भी आसार है. ऐसे में किसी भी संभावित प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु संभागीय राजस्व आयुक्त ने संभाग के जिला प्रशासनों को आपत्ति व्यवस्थापन हेतु तमाम आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ कृषि विभाग ने भी संभाग के किसानों से मौसम का पूर्व अनुमान लगाते हुए खेती किसानी के कामों का नियोजन करने का आवाहन किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग द्वारा जताये गये अनुमान के अनुसार आज सुबह बेमौसम बारिश की शुरुआत अकोला जिले सहित नंदुरबार, धुलिया, जलगांव व अहिल्या नगर जिलों सहित पश्चिम मराठवाडा, पुणे व नाशिक जिले के पूर्वी हिस्सों में हुई. जिससे मौसम काफी हद तक सर्द हो गया. इसके साथ ही अमरावती शहर व जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम बदरीला बन गया था और सुबह के वक्त अमरावती शहर सहित जिले के परतवाडा, अचलपुर एवं दर्यापुर परिसर में पानी की हलकी बौछारे बरसी. वहीं अब अमरावती सहित वाशिम, बुलढाणा, छत्रपति संभाजी नगर,जालना, परभणी, हिंगोली व बीड जिलों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने का अनुमान जताया जा रहा है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा के शेष जिलो के इलाकों में भी बिजली की तेज गडगडाहट के साथ बारिश होने की संभावना है.
इस स्थिति के मद्देनजर संभागीय आयुक्तालय के निर्देश पर अमरावती संभाग में शामिल सभी पांचों जिलों के जिला प्रशासनों द्वारा किसी भी संभावित आपदा से निपटने की तमाम तैयारियां की जा रही है. जिसके तहत आपत्ति व्यवस्थापन पथकों को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है एवं तमाम आवश्यक उपायों को लेकर ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही कृषि विभाग द्बारा किसानों को आगाह किया गया है कि वे मौसम की स्थिति के लिहाज से अपने कामों का नियोजन करें. साथ ही अपने मवेशियों सहित कटाई हो चुकी फसलों को बारिश व ओलावृष्टि से बचाने हेेतु सुरक्षित स्थान पर रखे. इसके अलावा तेज आंधी तूफान व बिजली की गडगडाहट रहते समय पेडों के नीचे, टीन शेड के नीचे, विद्युत प्रवाह रहनेवाले कारों के नीचे, विद्युत ट्रांसफार्मर के आसपास आसरा न ले.
* अब एक बार फिर कडाके की ठंड पडने के आसार
उल्लेखनीय है कि, विगत सप्ताह अमरावती शहर सहित जिले एवं पूरे संभाग में कडाके की ठंड पड रही थी और न्यूनतम तापमान का स्तर 8.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया था. हालांकि इसके बाद बंगाल की खाडी में बने कम दबाव वाले पट्टे की वजह से ठंड का प्रभाव काफी हद तक कम हुआ था तथा न्यूनतम तापमान का स्तर 18 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था. लेकिन अब अचानक ही बेमौसम बारिश का दौर शुरु होने के चलते मौसम एक बार फिर सर्द हो चला है. साथ ही बेमौसम बारिश का दौर बीत जाने के बाद मौसम के खुलते ही एक बार फिर कडाके की ठंड पढने के पूरे आसार दिखाई दे रहे है. जिसके चलते अनुमान जताया जा रहा है कि, नये साल के शुरु होते ही एक बार फिर पारा तेजी के साथ नीचे लुढकेगा एवं जबर्दस्त ठंड पडेगी.