अमरावती

दलित बस्ती सुधार योजना अंतर्गत नाला निर्माण कार्य की अनदेखी

नगरसेविका स्वाती मेटे ने कहा

चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि.२८ – प्रभाग  में नगरपालिका द्वारा लोशाहीर अन्नाभाऊ साढे नागरी दलित बस्ती सुधार योजना अंतर्गत १२ जून २०१८ को निविदा प्रकाशित होने के पश्चात, गोदावरी नगर स्थित नाले का बांधकाम अचानक नगरपरिषद द्वारा रद्द कर दिया गया. जब से ही नाला निर्माण कार्य को ग्रहण लग गया ऐसा आरोप प्रभाग  ७ की नगरसेविका स्वाती शेलेंद्र मेटे ने नगरपालिका पर लगाया है. नगर सेविका स्वाती मेटे ने कहा कि नाला निर्माण कार्य रद्द कर दिए जाने के पश्चात वापस ९ अक्तूबर २०१८ को सर्वसाधारण सभा में कहा गया था कि निधि उपलब्ध होते ही नाले का निर्माण कार्य किया जाएगा.
पश्चात १२ जून २०१८ को प्रकाशित निविदा रद्द करने के आदेश व निविदा पूर्ण प्रकाशित करने के आदेश उच्च न्यायालय द्वारा जनवरी २०२० में दिए गए थे. उस संदर्भ में निविदा प्रकाशित की गई थी. किंतु नाले के निर्माण कार्य को लेकर अब भी टालमटौल किया जा रहा है. ऐसा नगरसेविका स्वाती मेटे ने कहा. इस संदर्भ में नगरसेविका स्वाती मेटे ने जिलाधिकारी व नगरपालिका प्रशासन से अनेको बार पत्र व्यवहार किए जाने के बाद भी निर्माण कार्य की अनदेखी की जा रही है. एक महिला नगरसेवक को किसी राजकीय नेता के आदेश से परेशान किया जा रहा है. ऐसा भी स्वाती मेटे ने कहा.

Back to top button