अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खाते में आया बिन मांगे लोन, 65 हजार गायब भी

साइबर क्राइम का एक और प्रकरण

अमरावती/दि.02– साइबर अपराधी नित नए अंदाज में क्राइम कर रहे हैं. वलगांव के भीमनगर निवासी सुशील मुदावने के साथ नए अंदाज में धोखाधडी हुई है. मुदावने के एक्सीस बैंक के खाते से मोबाइल नंबर बदलने की सूचना उन्हें मिली. जिसके बाद उनके बैंक खाते में पर्सनल लोन के 7.5 लाख रुपए जमा होने का भी पता चला. फिर उसमें से 65 हजार रुपए अन्य खाते में ट्रांसफर हो जाने का संदेश आया. मुदावने की शिकायत पर साइबर पुलिस ने दफा 419, 420 और आईटी एक्ट की धार 66 (सी), 66 (डी) के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button