अमरावती

जब तक राहुल माफी नहीं मांगेंगे, आंदोलन जारी रहेगा

भाजपा ओबीसी मोर्चा के सचिव योगेश वानखडे का ऐलान

अमरावती/दि.25 – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समाज को चोर संबोधित किया है. यह सीधे-सीधे ओबीसी समाज का अपमान है. जिसके लिए अदालत ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है और लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया है. यह अपने आप में बेहद शानदार पहल है. लेकिन राहुल गांधी ने अब तक अपने बयान के लिए ओबीसी समाज से माफी नहीं मांगी है. अत: वे जब तक ओबीसी समाज से माफी नहीं मांगते, तब तक उनके खिलाफ ओबीसी समाज द्बारा आंदोलन जारी रखा जाएगा. इस आशय की घोषणा भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव योगेश वानखडे द्बारा की गई है.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में योगेश वानखडे ने कहा कि, वर्ष 2019 का चुनाव-प्रचार जारी रहते समय कांगे्रस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाले सभी लोगों को चोर कहा था. चूंकि मोदी समाज यह ओबीसी समाज का हिस्सा है. ऐसे में राहुल गांधी ने मोदी समाज के साथ-साथ पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया था. इस मामले की सुनवाई वर्ष 2019 से कोर्ट में चल रही थी और तब से लेकर अब तक राहुल गांधी ने कभी भी अपने बयान पर खेद नहीं जताया. बल्कि इसके बाद भी वे हमेशा ही उलुल-जुलुल बयान देते रहे. जिसे ध्यान में रखते हुए अदालत ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है. लेकिन इसके बावजूद भी राहुल गांधी ने ओबीसी समाज से माफी नहीं मांगी है. ऐसे में वे जब तक ओबीसी समाज से अपने उस विवादास्पद बयान के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक राहुल गांधी के खिलाफ ओबीसी समाज द्बारा आंदोलन जारी रखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button