अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में दो लोगों की अकाल मृत्यु

एक को लगा शॉक, दूसरा गिरा गढ्ढे में

अमरावती/दि. 13– पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की अकाल जान चली गई. एक हादसा खोलापुरी गेट थाना अंतर्गत जूनी टाकसाल में हुआ. जहां 48 वर्ष के सतीश रामकृष्ण नले को विद्युत आघात लगा. उसे घर के लोग लेकर इर्विन दौडे. जहां उपचार दौरान उसकी मृत्यु हो जाने की जानकारी पुलिस को भाई प्रशांत नले ने दी.

दूसरी घटना भातकुली थाना अंतर्गत ग्राम गणोरी में हुई. दूध लेने के लिए जाते समय 62 वर्ष के सुभाष गिरीशराव देशमुख पिलर के लिए खोदे गए गढ्ढे में गिर गए. उन्हें घायल अवस्था में अमरावती लाया गया. अस्पताल में दाखिल करते समय डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया. पुलिस ने छोटे भाई सुरेश देशमुख की शिकायत पर अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया है.

Back to top button