सुरज श्रीपाल लिखित मिशन जन्मभूमि पुस्तक का अनावरण
टिमटाला /दि.2– गांव के सुपूत्र, प्रसिध्द कन्याकुमारी के स्वामी विवेकानंद शिलास्मारक के शिल्पकार एकनाथजी रानडे की 109वीं जयंती, संविधान दिन व विद्यार्थी रत्न सुरज श्रीपाल सहारे के जन्मदिन निमित्त आयोजित श्रध्देय एकनाथजी रानडे की जन्मभूमी पर आधारित सुरज श्रीपाल सहारे लिखीत मिशन जन्मभूमि पुस्तक प्रकाशन कार्यक्रम का आयोजन नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत आने वाले टिमटाला में युटिलीटी सभागृह में बडे ही उत्साह के साथ किया गया.
इस समय कार्यक्रम की अध्यक्षता गट ग्रामपंचायत खिरसाना , टिमटाला के सरपंच प्रा. विशाल जालिंदर मेश्राम ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत समिती नांदगांव खंडेश्वर के विस्तार अधिकारी विठ्ठल जाधव ने किया. प्रमुख अतिथी के रुप में पॉवर ऑफ मिडिया के विभागीय अध्यक्ष उत्तम ब्राम्हणवाडे, विदर्भ सदस्य अमोल नानोटकर, खिरसाना ग्राप सचिव शारदा चौधरी, भाजपा तालुकाध्यक्ष निकेत ठाकरे, जिप शाला शिक्षक गजानन देशमुख, मानस पब्लिकेशन संचालक विकास राऊत, श्रीपाल सहारे, पुस्त के लेखक सुरज सहारे आदि मंचासीन थे. महापुरुषों के चित्र का पूजन व माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई तथा पुस्तक का विमोचन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पॉवर ऑफ मिडिया के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.