अमरावतीमहाराष्ट्र

फतेहपुर जावरा में महात्मा फुले की प्रतिमा का अनावरण

टिमटाला की पर्वताबाई कठाने ने ‘मूर्ति’ दान की

अंजनगांव बारी/दि.25 – तिवसा तालुक के फत्तेपुर जावरा में सभी ग्रामीणों, प्रतिष्ठित नागरिकों और बौद्ध उपासकों की उपस्थिति में, टिमटाला की मूर्तिकार पर्वताबाई कठाने ने अपने पति बुद्धवासी सुदाम शिवराम कठाने और भासारे बुद्धवासी नामदेवराव शिवराम कठाने की स्मृति में क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले की एक पूर्ण लंबाई वाली प्रतिमा का अनावरण किया.
सर्वप्रथम बुद्ध पूजा की गई. इसके बाद मंच पर उपस्थित महानुभावों का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया गया. मंच पर उपस्थित महानुभावों ने क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला तथा सभी ने मूर्तिपूजक पर्वताबाई कठाने का स्वागत एवं अभिनंदन किया. इसमें पावर ऑफ मीडिया के नांदगांव खंडेश्वर तालुका अध्यक्ष श्रीपाल सहारे ने भी महात्मा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मूर्ति दान करने वालों का सम्मान किया और पर्वताबाई कठाने के महान कार्यों की सराहना की, जिन्होंने टिमटाला में त्यागमूर्ति रमाबाई भीमराव अंबेडकर की मूर्ति और फत्तेपुर जावरा में क्रांतिसूर्य महात्मा फुले की मूर्ति उपहार स्वरूप दान की थी. इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा तिवसा तालुका के अध्यक्ष सिद्धार्थ श्र. मुंद्रे, देवीदासराव निकालजे, पी. एस. सदस्य रोशनी पुन्से, विलास राऊत, ग्राम पं. सदस्य सुवणार्र् कुमटे, पुलिस पाटिल रवि मोकद्दम, परोपकारी पर्वताबाई कठाने मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन गांव के प्रतिष्ठित नागरिक एकनाथ कठाने द्वारा किया गया था. इस अवसर पर टिमटाला की छाया भीमराव कटकटलवारे, रामकृष्ण भड़के, विश्वास कटकटलवारे, श्रीपाल सहारे, रत्नकला और सावनेर के प्रकाश बारसे, खड़की की रमाबाई निकालजे, धीरज निकालजे सहित ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button