संत सावजी महाराज पुतले का अनावरण कल

अमरावती /दि.30– सामाजिक उपक्रमों में अग्रसर और समाज के विकास के लिए कटिबद्ध अखिल भारतीय साव कलाल समाज समिति की तरफ से गुरुवार 1 मई को संत सावजी महाराज पुतले का अनावरण और शववाहिका का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
साव कलाल समाज द्वारा लिये गये निर्णय के मुताबिक अमरावती हिंदू स्मशान भूमि में समाज के आराध्य दैवत श्री संत सावजी महाराज के पुतले का निर्माण किया गया है. इस पुतले का अनावरण गुरुवार 1 मई को सुबह 10 बजे समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिवसेना के नेता सुनील खराटे के हाथों होने वाला है. साथ ही अखिल भारतीय साव कलाल समाज की तरफ से सामाजिक दायित्व के भाग के रुप में तैयार की गई शववाहिका का लोकार्पण भी इसी समारोह में किया जाने वाला है. इस कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय सचिव युवा उद्योजक अमोल चवणे, सुनील राउत, कोषाध्यक्ष सचिन पहाडे, प्रसिद्धि प्रमुख सुरेंद्र जयस्वाल, अमरावती के जिलाध्यक्ष गजानन कोल्हटकर, कार्याध्यक्ष नितिन कोल्हटकर, महिला आघाडी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता बावनेर, सचिव योगिता शंकरपुरे, कोषाध्यक्ष सीमा पिलागडे, उपाध्यक्ष कविता बोरकर आदि प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में समाजबंधुओं को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन अखिल भारतीय साव कलाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील खराटे, राष्ट्रीय सचिव अमोल चवणे व सुनील राउत ने किया है.