अमरावती

गांव के मुख्य रास्तें व पगडंडी के लिए उपसरपंच का अनशन

चार दिनों से कोई ठोस उपाय योजनाएं नहीं

चांदूर बाजार/दि.4 – तहसील की सोनोरी ग्रामपंचायत के उपसरपंच प्रेमदास गजभिये ने गणोजा गांव के मुख्य मार्ग तथा पगडंडी मार्ग के लिए तहसील कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन आरंभ किया है. इस अनशन का चौथा दिन हैं. बावजूद इसके अनशन छुडाने को लेकर कोई भी ठोस उपाय योजनाएं नहीं की गई.
यहां बता दें कि गणोजा गांव से ढाई किलोमीटर वाले मुख्य मार्ग की हालत बीते 10 वर्षों से काफी बदहाल हो चुकी है. यह मार्ग जिप निर्माणकार्य विभाग के अधिनस्थ आता है, लेेकिन निर्माणकार्य विभाग की ओर से मार्ग की दुरुस्ती की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस मार्गकी दुरुस्ती के लिए उपसरपंच ने 2 वर्ष पहले भी तहसील कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन किया था. इस समय तत्कालीन तहसीलदार, गटविकास अधिकारी व जिप निर्माणकार्य विभाग के अधिकारी ने मार्ग के नवीनिकरण करने का लिखित आश्वासन देकर अनशन छुडवाया था, लेकिन बीते 2 वर्षों में रास्ते के नवीनिकरण को लेकर प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए. इस मार्ग के लिए अनेक मर्तबा निवेदन दिये गए, लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ. इसलिए रास्तें के नवीनिकरण के लिए उपसरपंच गजभिये ने फिर से अनशन आरंभ किया. इसके अलावा गणोजा-आष्टोली पगडंडी मार्ग का काम 4 साल पहले किया गया था, लेकिन यह मार्ग भी दुर्दशा का शिकार हो गया है. इस मार्ग से गांव का नाला गुजरने से यहां पर पुल बांधना जरुरी था, लेकिन पुल नहीं बनाया जाने से बारिश के दिनों में किसानों को अपने खेत जाने व आने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इसलिए मार्ग की दुरुस्ती व पुल बनाने की मांग की जा रही थी. इसके अलावा फसल बीमें की रकम भी किसानों को नहीं मिल पायी है. इन महत्वपूर्ण तीन मांगों को लेकर उपसरपंच गजभिये ने बेमियादी अनशन शुरु किया है. इस अनशन मंडप को नायब तहसीलदार संतोष कारस्कर ने भेंट भी दी है, लेकिन अनशनकर्ता का योग्य समाधान नहीं हो पाया है, इसके अलावा जिप निर्माणकार्य विभाग ने भी पत्र देकर अनशन वापस लेने की मांग की है,ख् लेकिन कोई भी ठोस उपाय योजना नहीं करने पर अनशनकर्ता प्रेमदास गजभिये ने अपना अनशन जारी रखने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button