अमरावती

छात्रवृत्ति आवेदन भरने के लिए 15 तक समयावृध्दि

महाविद्यालय महाडीबीटी प्रणाली पर विद्यार्थियों के आवेदन पूरी तरह भर ले

  • सहायक समाजकल्याण आयुक्त मंगला मून का आवाहन

अमरावती/दि.6 – महाडीबीटी प्रणाली पर विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति आवेदन भरने के लिए 15 अप्रैल तक समयावृध्दि दी गई है. जिले के महाविद्यालय ने वर्ष 2020-21 इस शैक्षणिक वर्ष में प्रवेशित व नवीनीकरण के आवेदन विद्यार्थियों की ओर से पूरी तरह भरकर पोर्टल को प्रस्तुत करे. विद्यार्थियों को पूरी जानकारी व मार्गदर्शन करे, ऐसा आवाहन सहायक समाजकल्याण उपायुक्त मंगला मून ने किया है.
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पिछड़ेवर्गीय विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है. इसके लिए विभागद्वारा महाडीबीटी पोर्टल कार्यान्वित किया गया है. महाडीबीटी प्रणाली पर अनुसूचित जाति, विमुक्त जाती भटक्या जमाती, अन्य पिछड़ेवर्गीय, विशेष पिछड़ेवर्गीय प्रवर्ग के लिए भारत सरकार मॅट्रीकोत्तर छात्रवृत्ति, मॅट्रीकोत्तर शिक्षा फी परीक्षा, परीक्षा फी, राजश्री शाहू महाराज गुणवत्ता छात्रवृत्ति व व्यावसायिक पाठ्क्रम से संलग्न छात्रावास में विद्यार्थियों को निर्वाह भत्ता योजना चलाई जाती है.
महाडीबीटी प्रणाली पर सन 2020-21 इस शैक्षणिक वर्ष में उपरोक्त योजना अंतर्गत प्रवेशित (नई)व नुतनीकरण की आवेदन ऑनलाइन तरीके से भरने के लिए 15 अप्रैल तक समयावृध्दि दी गई है. संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य इसकी दखल लेकर इस संबंध में विद्यार्थियों को सूचित करें.
महाडीबीटी पोर्टल के https://mahadbtmahait.gov.in यह संकेतस्थल है. इस संकेतस्थल पर विद्यार्थियों की ओर से विहित मुदत पर आवेदन भरने की जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय की रहेगी. महाडीबीटी संकेतस्थल पर जिले के विद्यार्थियों ने तथा महाविद्यालय ने विहित मुदत पर आवेदन प्रस्तुत करे. , ऐसा आवाहन समाजकल्याण सहायक आयुक्त मंगला मून ने किया है.

Related Articles

Back to top button