चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि.26 – आने वाले 1 या 2 तारीख से गेहूं फसल की सिंचाई के लिए मालखेड तालाब से पानी छोडे जाने की जानकारी सिंचाई विभाग ने दी है. चार मायनर तक कुल छह फेरियों में पानी देने का नियोजन आज किसानों की बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किया.
यहां बता दे कि मालखेड तालाब पूरी तरह से नहीं भरने से इस वर्ष गेहूं फसल को पानी मिलेगा या नहीं इसे लेकर किसान बार-बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पूछताछ कर रहे थे. इस समय सभी किसानों ने छह मायनर में पानी देना पडेगा ऐसा अधिकारियों को बताया, इसलिए पानी की केवल तीन फेरियां ही चलाने की जानकारी सिंचाई विभाग ने दी थी. तीन फेरियों में गेहूं की फसल नहीं हो पाता है, इसलिए कम से कम छह फेरियों में गेहूं को पानी छोडने की किसानों की मांग थी. आज तहसील के धानोडा महाली में जल प्रबंधन समिति की सभा में शाखा अभियंता अश्विनी देवरे ने किसानों की समस्याओं को सुनकर मायनर चार तक कुल छह बार पानी देने की जानकारी किसानों को दी. जिससे किसानों को राहत मिली है. यहां बता दे कि इसी मुद्दें को लेकर पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने भी सिंचाई विभाग का ध्यानाकर्षण कराया था और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की थी. जिसके बाद किसानों ने भी पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप का भी आभार माना. इस बैठक में पूर्व जिप सदस्य गणेश आरेकर, श्रीकांत भोयर, हरिभाऊ वाकेकर, पुंडलिक जिभकाटे, मुयर वाकेकर, वैभव येते, रुपेश बनकर, गहुकार आदि किसान मौजूद थे.