अमरावती

ठेकेदार से 10 हजार की रिश्वत लेते उपसरपंच धरा गया

दर्यापुर तहसील के खल्लार फाटा की घटना

अमरावती/दि.19- घनकचरा व्यवस्थापन का बंद पडा काम शुरु कर इस मामले की शिकायत न करने के लिए एक ठेकेदार से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेनेवाले गौरखेडा के उपसरपंच सहित दो लोगों को एसीबी के दल ने रंगेहाथ पकड लिया. यह कार्रवाई 17 मई को खल्लार फाटा के पास की गई. रिश्वत लेते हुए पकडे गए उपसरपंच का नाम गौरखेडा निवासी उमेश महादेव गावंडे (38) और पानठेला चालक गोपाल यादव (55) है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता शासकीय ठेकेदार है. उसने गौरखेडा ग्राम पंचायत का गंदा पानी व घनकचरा व्यवस्थापन के काम का ठेका लिया था. वहां के उपसरपंच उमेश गावंडे ने वह काम बंद करवा दिया. इस काम को फिर से शुरु करने के साथ इस संदर्भ में शिकायत न करने ेके लिए उपसरपंच उमेश गावंडे ने शिकायतकर्ता ठेकेदार से 11 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. 10 हजार रुपए देना तय कर संबंधित ठेकेदार ने मामले की शिकायत एसीबी कार्यालय में दर्ज करवाई. जांच में उपसरपंच उमेश गावंडे ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की रहने की बात स्पष्ट हुई. पश्चात खल्लार फाटा पर जाल बिछाकर एसबी के दल ने उपसरपंच और पानठेला संचालक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया.

Back to top button