
* 85 प्रतिशत टिकटों को ऑनलाइन विक्री
अमरावती/दि.24-एसटी बसों में यूपीआई द्वारा टिकट के पैसे ऑनलाइन देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाने से अब यात्रियों को राहत मिली है. सफर करते दौरान जेब में नकद रकम, चिल्लर पैसे रखने की आवश्यकता नहीं. इसलिए जेबकतरों ने पैसे उडाने का सवाल ही नहीं. केवल मोबाइल संभालकर रखने की आवश्यकता है. जिले के आठों डिपों में यूपीआई पेमेंट की व्यवस्था की गई है.
अमरावती एसटी विभाग में फिलहाल 85 प्रतिशत से अधिक एसटी टिकटों की खरीदी यूपीआई ऑनलाइन पेमेंट द्वारा की जाती है. इसलिए यात्रियों को सुविधा होने के साथ ही वाहक के साथ विवाद भी टल गए है. टिकट के पैसे ऑनलाइन दिए जाने से किसी को भी प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं. टिकट का जितना दर होगा उतने ही पैसे ऑनलाइन दे सकते है. पहले 500 रुपए की नोट यात्री ने देने पर वाहक को चिल्लर पैसे कहां से लाएं? यह सवाल आता था. कई बार वाहक और यात्री के बीच विवाद भी होते थे, लेकिन अब ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा से यह समस्या हल हो चुकी है. अब वाहक के पास क्यूआर कोड स्कैन किया तो, उसपर उसे टिकट के कितने पैसे देना है, उतनी जानकारी देने पर टिकट मिल जाता है. इसलिए अब वाहक को पैसे लौटाने का तनाव नहीं रहता. यात्री यूपीआई ऑनलाइन पेमेंट करने पर जोर दे रहे है.
* यात्रियों के लिए उत्तम सुविधा
एसटी बस में यूपीआई, क्यूआर कोड के माध्यम से वर्तमान में 85.43 प्रतिशत टिकट की यात्रियों द्वारा खरीदी हो रही है. इसलिए यात्रियों को उत्तम सुविधा उपलब्ध हुई है. विद्यार्थी, युवक-युवतियां, वयस्कों को भी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा होने से राहत मिली है, यह जानकारी एसटी विभागीय नियंत्रक कार्यालय द्वारा दी गई.