अमरावती

अभिनंदन बैंक में यूपीआई सेवा आरंभ

आयकर संयुक्त आयुक्त एस.एस.नेमा ने दी बैंक को सदिच्छा भेंट

अमरावती/ दि. 14– हाल ही में आयकर विभाग के स्थानीय जॉइंट कमिश्नर एस.एस. नेमा ने अभिनंदन बैंक को सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बरडिया तथा बैंक के संचालक सुदर्शन गांग, राजेंद्र सिंघई, कंवरीलाल ओस्तवाल, किशोर बोकरिया, गौरव लुनावत, शंकर शिंदे, व्यवस्थापन मंडल के सदस्य एड. भारतप्रकाश खजांची, सीए श्रेणिक बोथरा ने शॉल, श्रीफल व सम्मानचिन्ह भेंट कर एस.एस. नेमा का सत्कार किया. अमरावती
जिले की सहकारी बैंकों में कोर बैंकिंग प्रणाली सर्वप्रथम अभिनंदन बैंक ने स्वीकार की. उसी प्रकार समय की मांग को देखते हुये सुरक्षा की दृष्टि से क्लाउड बेस डेटा सेंटर इस तकनीकी ज्ञान को भी सर्वप्रथम अभिनंदन बैंक ने स्वीकार किया.

जून 2016 से बैंक ने सीटीएस क्लीयरिंग, मार्च 2017 से एटीएम/ पीओएस/आईएमपीएस जनवरी 2018 से मोबाइल बैंकिंग, ई-चालान, बीबीपीएस, ईसीएस, आधार बेस पेटेंट, फास्ट टॅग, डिजिटल 7/12, फ्रैकिंग आदि विविध आधुनिक सुविधाएं ग्राहकों के लिए शुरू की तथा इन सेवाओं को ग्राहकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है. अभिनंदन बैंक के डिजिटल अभिनंदन चैनल में गुरुवार, 12 अक्टूबर से यूपीआई की शुरुआत की गयी. अत: बैंक के सभी ग्राहकों से इस सेवा का लाभ उठाने का आवाहन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने किया है.बैंक हमेशा ही ग्राहकों की सुविधा के लिये आधुनिक तकनीकी ज्ञान युक्त सेवा प्रदान करती है. उसमें भी गुरुवार, 12 अक्टूबर को बैंक ने ग्राहकों के लिये यूपीआई सेवा प्रारंभ की तथा उसका विधिवत उद्घाटन समारोह एस.एस.नेमा के हस्ते संपन्न हुआ. उल्लेखनीय है कि, रौनक खिवसरा यूपीआई की सुविधा लेने वाले बैंक के पहले ग्राहक बने हैं.

यूपीआई सुविधा का शुभारंभ करने के बाद नेमा ने बैंक की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया. बैंक द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध करवायी जा रही उत्कृष्ट सेवाएं तथा सभी आधुनिक तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते हुये बैंक के उत्कृष्ट कामकाज उसी प्रकार ग्राहकों को दी जाने वाली सभी आधुनिक सेवाएं, बैंक द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य उसी प्रकार बैंक का नेट एमपीए जीरो प्रतिशत व ग्रॉस एमपीए 0.57 प्रतिशत है. इस बात की विशेष सराहना नेमा ने की. बैंक द्वारा की जा रही निरंतर उन्नति वविविध स्तरों पर प्राप्त होने वाले पुरस्कार उसी प्रकार बैंक को महाराष्टल शासन की ओर से प्राप्त ‘सहकार निष्ठ’ व‘सहकार भूषण’ पुरस्कार से बैंक का गौरव बढ़ा है, इसलिए उन्होंने बैंक के संचालक मंडल व कर्मचारियों की विशेष सराहना की. व्यवस्थापन मंडल के अध्यक्ष सुदर्शन गांग ने अपने संबोधन में कहा कि, बैंकिंग क्षेत्र में सामाजिक दृष्टिकोण होना भी अत्यावश्यक है.जिसके कारण अधिक से अधिक लोग बैंक के साथ जुड़ते हैं तथा बैंक के कार्यों की दखल लेते हैं. जिसके कारण उनकी विश्वास अर्हता कोकायम रखना किसी भी बैंक के संचालकों का आद्य कर्तव्य है. बैंक के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बरडिया ने आभार प्रदर्शन करते हुये कहा कि, बैंक का संचालक मंडल एक संघ होकर कार्य करता है तथा अपने निर्णय रिर्जव बैंक और सहकार आयुक्त तथा निबंधक के परिपत्रकों के अधीन रहकर लेता है और यही बैंक की सफलता है. कार्यक्रम का संचालन बैंक के सीईओ शिवाजी देठे ने किया. कार्यक्रम में बैंक के डेप्यूटी सीईओ अनिल उगले तथा शाखा प्रबंधक रणजीत जाधव
उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button