अमरावती
अप्परवर्धा वसाहत व कार्यालय में गंदगी का साम्राज्य
गंदगी को लेकर कर्मचारियों ने की अधिकारियों से शिकायत
अमरावती/दि.22 – अप्परवर्धा वासहत व कार्यालय की स्वच्छता का काम ठेकेदारी तौर पर मैत्री बेरोजगार संस्था को दिया गया है. संस्था को लगभग महीनेभर का 1 लाख रुपए का बिल भी अदा कर दिया गया है. किंतु कार्यालय व वसाहत का स्वच्छता का काम समाधानकारक नहीं है. यहां रहनेवाले कर्मचारियों ने अधिकारियों से अनेकों बार शिकायत की फिर भी समाधान नहीं हुआ.
परिसर में गंदगी का साम्राज्य कायम है. उच्च अधिकारियों व संस्था प्रतिनिधी में आर्थिक व्यवहार होने की शंका भी निर्माण की जा रही है. प्रेस विज्ञप्ती व्दारा वरिष्ठ अधिकारियों व पदाधिकारियों से वर्धा वसाहत की गंदगी की समस्या का निराकरण करने का आग्रह वसाहत में रहने वाले कर्मचारियों व्दारा किया गया है.