अमरावतीमुख्य समाचार

जल समाधी लेने पहुंचे अप्पर वर्धा बांध प्रभावित

बेनोडा शहीद पुलिस ने आंदोलनकारियों को समय रहते रोका

* बांध प्रभावितों के प्रतिनिधि मंडल से चल रही चर्चा
अमरावती /दि.25- अपने विभिन्न प्रलंबित मांगों को पूरा करवाने हेतु विगत कई दिनों से चल रहे आंदोलन को और अधिक तीव्र करने के लिए अप्पर वर्धा बांध प्रभावित आंदोलनकारी आज तडके जल समाधी आंदोलन करने जिले की वरुड तहसील के बेनोडा शहीद पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शिंगोरी गांव से करीब 2 किमी की दूरी पर स्थित बर्डी नामक स्थान पर पहुंचे. जहां पर पुलिस ने उनका रास्ता रोक दिया और उन्हें आगे बढने से रोका. जिससे संभावित अनर्थ टल गया. वहीं प्रशासन ने इन सभी आंदोलनकारियों से बातचीत करते हुए उनके साथ चर्चा करनी शुरु की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी आंदोलनकारी आज तडके जूनी सुरवाडी व भुताबर्डी गांव स्थित अप्पर वर्धा बांध के बैक वॉटर पार्क में जल समाधी लेने के लिए रवाना हुए थे. जिसकी जानकारी मिलते ही बेनोडा पुलिस ने इन सभी आंदोलनकारियों को शिंगोरी गांव से दो किमी की दूरी पर स्थित बर्डी नामक स्थान पर ही रोक लिया और उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास करना शुरु किया गया. इस समय आंदोलनकारियों का कहना रहा कि, वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विगत करीब 251 दिनों से मोर्शी तहसील कार्यालय के सामने आंदोलन कर रहे है और इससे पहले मुंबई मंत्रालय के समक्ष भी आंदोलन किया था. परंतु हर बार उन्हें सरकार एवं प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन ही दिये जा रहे है. ऐसे में सरकारी एवं प्रशासनिक अनास्था से तंग आकर उन्होंने जलसमाधी आंदोलन करने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button