अमरावतीमुख्य समाचार
अप्पर वर्धा बांध के तीन दरवाजे है खुले
प्रति सेकंड 316 घनमीटर पानी की हो रही निकासी

अमरावती/दि.17- जिले के सबसे बडे जल प्रकल्प अप्पर वर्धा बांध में इस समय 97.71 फीसद जलसंग्रह हो चुका है और जलस्तर 342.36 मीटर पर पहुंच गया है. साथ ही बांध में वर्धा नदी से लगातार पानी की आवक हो रही है. जिसके मद्देनजर बांध के तीन दरवाजों को 65 सेंटिमीटर तक खुला रखते हुए प्रति सेकंड 316 घनमीटर पानी नदी में छोडा जा रहा है. इसके साथ ही अप्पर वर्धा प्रकल्प उपविभाग क्रमांक 1 मोर्शी के उपविभागीय अभियंता आर. एम. लायचा द्वारा स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है.