अमरावतीमुख्य समाचार

अप्पर वर्धा के सभी 13 दरवाजे फिर खुले

मोर्शी-वरुड क्षेत्र में हो रही है मूसलाधार बारिश

* धारणी, चिखलदरा, अचलपुर व चांदूर बाजार में भी झमाझम
* अन्य तहसील क्षेत्रों में बरसी पानी की हलकी फूहारे
अमरावती/दि.6 – बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित सातपुडा के पहाडी क्षेत्र सहित जिले की मोर्शी व वरुड तहसीलों में झमाझम और मूसलाधार बारिश हुई. जिसके चलते अप्पर वर्धा बांध में एक बार फिर पानी की जमकर आवक होने लगी है और बांध में जलस्तर लगातार उचा उठने लगा है. जिसे ध्यान में रखते हुए अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजों को 60 सेमी तक खोल दिया गया है और बांध से वर्धा नदी में प्रति सेकंड 1225 घन मीटर पानी छोडा जा रहा है. इस समय बांध में 341.75 मीटर के स्तर तक 497.91 दलघमी जलसंग्रह हो चुका है, जो कुल संग्रहण क्षमता की तुलना में 88.27 फीसद है.
विगत 24 घंटे के दौरान वरुड में 47.5 मिमी व मोर्शी में 22.7 मिमी पानी बरसा है. वहीं इस दौरान धारणी में 13.6, चिखलदरा में 24.7, तिवसा में 14.2, अचलपुर में29.9, चांदूर बाजर 26.0, अमरावती में 5.6, भातकुली में 3.3, नांदगांव खंडे. में 1.6, चांदूर रेल्वे में 5.7, दर्यापुर में 6.4, अंजनगांव में 7.0 तथा धामणगांव में 4.9 मिमी बारिश हुई. इस लिहाज से जिले में कुल 213.1 तथा औसत 14.8 मिमी पानी बरसा है. विगत कुछ समय से बारिश पूरी तरह से नदारत थी. किंतु अब एक बार फिर बदरिले मौसम का दौर शुरु हो गया है तथा लगभग सभी क्षेत्रों में हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो रही है. जिसके चलते एक बार फिर बाढ व बारिश वाली स्थिति बनती दिखाई दे रही है.

Back to top button