अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसानों की विविध समस्या को लेकर तहसील कार्यालय पर हल्लाबोल

अमरावती ग्रामीण तहसील कांग्रेस कमिटी का

* विविध मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा
अमरावती /दि.23- किसानों की विविध समस्या व मांगों को लेकर अमरावती ग्रामीण तहसील कांग्रेस कमिटी की तरफ से तहसील कार्यालय पर हल्लाबोल किया गया और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के देवेंद्र फडणवीस के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
अमरावती ग्रामीण तहसील कांग्रेस कमिटी की तरफ से किसानों के विविध मुद्दों पर तहसील कार्यालय में आंदोलन किया गया और तहसीलदार विजय लोखंडे को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मांग की गई है कि, राज्य सरकार किसानों का कर्ज माफ करे, उत्पादन खर्च के मुताबिक कृषि माल को भाव दें, 2024-25 की सोयाबीन फसल का अतिवृष्टि की नुकसान भरपाई खाते में जमा करें, तुअर, कपास, चना आदि फसलों को भाव न रहने से भावांतर योजना के तहत भाव दें और कृषि पंप को दिन में बिजली दें, आंदोलन में अमरावती उपज मंडी के सभापति हरिश मोरे, अमरावती तहसील काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अमित गावंडे, अमरावती तहसील युवक काँग्रेस के अध्यक्ष शैलेश कालबांडे, अमरावती तहसील खरीदी-बिक्री के पूर्वाध्यक्ष पंकज देशमुख, अमरावती कृषी उत्पन्न बाजार समिती संचालक सतीश गोटे, गजानन राठोड, अतुल यावलीकर, गजानन देशमुख, संजय नागोणे, श्याम देशमुख, प्रवीण मनोहर, बंडू पोहोकार, राजू बोडखे, शंतनु निचित, दिलीप सोनोने, मनीष भुयार, लीलाधर कोकाटे, ज्योतीताई ठाकरे, सुकुमार खंडारे, विनोद डांगे, कविताताई डांगे, ज्ञानदीप मुंदरे, अफसर भाई, रियाझ भाई, चेतन जवंजाल, शैलेश गवई, जीलेश्वरी ठाकरे, अल्केश कालबांडे, प्रभाकरराव वानखडे, किशोर भिलकर, राजू कुर्‍हेकर, शंकर ठाकरे, बालासाहेब डुकरे, निलेश मानकर, किशोर महल्ले, प्रफुल जवंजाल, निखिल खरबडे, शशिकांत खोब्रागडे, प्रवीण नाकाडे, प्रशांत पोहोकार, अन्सार शेख, राजेश तायडे, सचिन कोकाटे, गोपाल धोबडे, रवी महल्ले चंदू राऊत, आदित्य भुयार आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button