अमरावती

जंगली सुअर का बस्ती में घुसकर हंगामा

तीन लोगों पर हमला, मोटरसाइकिल की चकनाचुर

गांववासियों में दहशत, मानोरा तहसील म्हसनी की घटना
वाशिम- दि.18 जंगली सुअर ने अब अपना मोर्चा लोगों की बस्ती की ओर खोला है. मानोरा तहसील के म्हसनी गांव में दिनदहाडे एक जंगली सुअर बस्ती में घुसकर हंगामा मंचाने लगा. उसने तीन लोगों पर हमला किया. मोटरसाइकिल को बार-बार टक्कर मारते हुए मोटरसाइकिल चकनाचुर कर डाली. यह घटना शाम 6 बजे घटने के कारण गांववासियों में दहशत निर्माण हुई है. जंगली सुअर के हमले में मोतिराम पुंडलिक पाटील गंभीर रुप से घायल हुए और विजय भाकरे, सतिश धामदे भी अच्छे खासे घायल हो गए.
जिले में वन्य प्राणियों का उत्पात दिनबदिन बढते जा रहा है. अब तक खेत की गटर मस्ती करने वाले वन्य प्राणी अब लोगों की बस्ती की तरफ रुख कर रहे है. मानोरा तहसील इंझोरी समेत परिसर में जंगली सुअरों के झूंड ने खेत की फसल में घुसकर भारी नुकसान किया. अब गांव की ओर मोर्चा खोला है. शाम 6 बजे म्हसनी गांव में सीधे जंगली सुअर ने घुसकर रास्ते में आने वाले व्यक्तियों को हमला कर घायल कर दिया. जिसमें मोतिराम पाटील गंभीर रुप से घायल हुए है, उन्हें अमरावती के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विजय भाकरे व सतिश धामंदे भी बुरी तरह घायल हो गए. इसके अलावा सतिश धामंदे की मोटरसाइकिल चकनाचुर कर डाली. यह खबर आग की तरह फैलते ही गांववासियों में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है. वन विभाग जंगली सुअरों का बंदोबस्त करे या परिसर में बाउंड्री बनाए, ऐसी मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button