अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पीडीएमसी में मरीज की मौत से हंगामा

परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

अमरावती/दि.13 – स्थानीय जेल क्वॉटर परिसर में रहने वाले आशीष राजेश इंगले नामक 24 वर्षीय युवक की आज स्थानीय पीडीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद उक्त युवक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीडीएमसी अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. साथ ही आरोप लगाया कि, अस्पताल का एक डॉक्टर शराब के नशे में धूत था. जिसकी वजह से आशीष इंगले का समय पर ऑपरेशन व इलाज नहीं हो पाये. जिससे उसकी मौत हो गई.
इस संदर्भ में मृतक के परिजनों का कहना रहा कि, पांव में मवाद हो जाने के चलते गत रोज सुबह आशीष इंगले को इलाज हेतु पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसे वार्ड में एडमिट करते हुए एक्सरे निकाला गया. लेकिन दिनभर के दौरान किसी भी डॉक्टर ने आकर आशीष इंगले को नहीं देखा. बल्कि रात 10 बजे सलाइन लगाते हुए रात 12 बजे बताया गया कि, कल आशीष का ऑपरेशन करना है. जिसके बाद उसे आज सुबह ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और आधे घंटे के भीतर कई तरह की दवाईयां बुलाई गई. उस समय तक कोई भी डॉक्टर ऑपरेशन हेतु नहीं आये थे. पश्चात आशीष की मौत होने के आधे घंटे के बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. इस समय परिजनों ने इलाज में लापरवाही व देरी होने की बात कहते हुए यह आरोप भी लगाया कि, अस्पताल का एक डॉक्टर शराब के नशे में धूत था. अत: इलाज में लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button