-
दरवृध्दि के चलते व्यापारी व हमालों के बीच चला शाब्दिक संघर्ष
अमरावती/दि.11 – बीते गुरुवार को कृउबा समिति में फिर से एक बार व्यापारी व हमालों के बीच जमकर हंगामा मच गया था. बाजार समिति के सभापति व प्रशासन ने बगैर मंजूरी के लोडिंग के दर बढा देने से किसानों व व्यापारियों में गुस्सा निर्माण हुआ है और इसी के चलते कृषि उपज मंडी में व्यापारी व हमालों के बीच होहल्ला मच गया था.
मिली जानकारी के अनुसार हमालों व्दारा लोडींग के दर 6.76 रुपए से बढाकर 11 रुपए करने की मांग थी. हमालों की इस मांग को बाजार समिति के सभापति व प्रशासन ने जल्दबाजी में बगैर संचालक मंडल की अनुमति के इस प्रस्ताव को डीडीआर के पास भेज दिया. समिति ने 25 फीसदी तक दरवृध्दि कर देने से इस दरवृध्दि का विरोध व्यापारी व किसानों व्दारा किया जा रहा है. गुरुवार को इस बात को लेकर कृउबा समिति में सभापति के कक्ष में 2 घंटे तक हंगामा चलते रहा.