![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/death.jpg?x10455)
* आरोपी की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार से इंकार
* पुलिस ने पति को पूछताछ हेेतु लिया हिरासत में
अंजनगांव सुर्जी/दि. 10– तहसील के लखाड गांव में 27 वर्षीय विवाहिता द्वारा रविवार को सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने के बाद अच्छा-खासा अंगामा मच गया. जब विवाहिता के मायकेवालों ने उसकी हत्या किए जाने की शिकायत अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में दर्ज कराई और आरोपी पति सहित ससुरालियों की गिरफ्तारी होने तक मृतका का अंतिम संस्कार नहीं करने की भूमिका अपनाई. अपनी भूमिका पर मायकेवालें के शाम 5 बजे तक खडे रहने के चलते ग्रामीण अस्पताल में तनाव वाला वातावरण रहा. इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी पति को पूछताछ हेतु हिरासत में लिए जाने के बाद मायकेवालों का गुस्सा शांत हुआ. जिसके उपरांत शाम 6 बजे अर्चना लबडे नामक विवाहिता के पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत लखाड गांव निवासी अर्चना प्रमोद लबडे (27) नामक महिला ने 9 फरवरी को तडके साढे चार बजे के आसपास अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह बात ध्यान में आते ही परिवार के सदस्यों ने फांसी के फंदे की रस्सी को काटते हुए अर्चना लबडे को तुरंत ही अंजनगांव सुर्जी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों अर्चना लबडे को मृत घोषित किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. इस समय तक अर्चना लबडे के मायकेवाले भी अस्पताल पहुंच चुके थे. जिन्होंने अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने पहुंचकर अर्चना लबडे के पति प्रमोद लबडे और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि, लबडे परिवार ने अर्चना लबडे की हत्या करते हुए इसे आत्महत्या का मामला दर्शाने की कोशिश की है. अर्चना लबडे की मां बेबी मनोहर सवाईबहादुरे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक अर्चना को उसके पति तथा सास-ससुर द्वारा शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित किया जाता था. जिसकी शिकायत अर्चना ने अपने मायके में की थी. इसी प्रताडना के तहत पति तथा सास-ससुर ने अर्चना को फांसी देकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस समय अर्चना लबडे के मायकेवालों ने स्पष्ट भूमिका अपनाई की जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक अर्चना लबडे के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. जिससे लखाड गांव सहित अंजनगांव के ग्रामीण अस्पताल अच्छा-खासा तनाव बन गया था. इस समय अंजनगांव पुलिस ने दोनों ही स्थानों पर कडा बंदोबस्त लगाते हुए दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करने का प्रयास किया और अर्चना के पति प्रमोद लबडे को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया. इसके बाद अर्चना लबडे के शव पर अंतिम संस्कार किया गया. वहीं इस घटना के चलते अर्चना की 9 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे के सिर से मां का साया हट गया है. अंजनगांव सुर्जी पुलिस मामले की जांच कर रही है.